Tesla Coil Viral Video: मार्वल कॉमिक्स में अमरिकी सुपरहीरो वाली एक फिल्म थॉर हम सभी ने देखी ही होगी. जिसमें हॉलीवुड एक्टर क्रिस हैम्सवर्थ को थॉर का किरदार निभाते देखा गया है. जो की फिल्म में खुद को गॉड ऑफ थंडर कह कर पुकारता है. फिल्म में थॉर अपने दुश्मनों को बिजली के झटके देते नजर आता है. हाल ही में ऐसा ही नजारा सड़क के किनारे कुछ स्ट्रीट आर्टिस्ट करते देखे गए हैं. जिन्हें असल जिंदगी में हजारों वोल्ट की बिजली से खेलते देखा गया है.


सोशल मीडिया पर रोजाना हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स को अपनी आंखों पर ही यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में दो लड़कों को बिजली के जरिए आपस में लड़ते देखा जा रहा है. इस नजारे को देख हर किसी के माथे पर पसीना आ गया है. जिसका मुख्य कारण हजारों वोल्ट की बिजली को इंसानी शरीर से गुजरते देखा जा रहा है. 






फिलहाल वीडियो को देख कई लोग इसे फर्जी मान रहे हैं, जबकि बता दें कि इसमें कुछ भी एडिटेड नहीं है. दरअसल टेस्ला कॉइल पर लोहे से बने सूट को पहनने के बाद इंसान इलेक्ट्रिसिटी को अनुभव कर सकता है. जिस दौरान इलेक्ट्रिसिटी की तरंगों को लोहे के सूट के आर पार जाते देखा जाता है. ऐसा ही नजारा हमें वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो को ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम की प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है. 


यहां देखें पूरा वीडियो:



वीडियो में दो शख्स खास तरह के बने सूट को पहन कर टेस्ला कॉइल पर चढ़ कर डांस करते नजर आते हैं. जिस दौरान उनके हाथों से बिजली की तरंगों को निकलते देखा जा रहा है. इसके बाद वह दोनों शख्स किसी फिल्म के किरदार की तरह ही एक दूसरे के ऊपर उन बिजली की तरंगों को गिराकर फाइट करते नजर आते हैं. फिलहाल इस दौरान किसी भी शख्स को बिजली का थोड़ा सा भी झटका नहीं लगता है. वहीं वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


यह भी पढ़ेंः Video: जंगल से निकल कर तेंदुए ने ट्रैफिक कर दिया जाम, शख्स से लिपटकर लगा खेलने