सोशल मीडिया जंगली जानवरों के फनी वीडियो से भरा हुआ है, जिसे देख यूजर्स का काफी मनोरंजन होता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो ज्यादा देखने को मिले हैं, जिसमें बंदरों के दल को पर्यटन स्थल पर पर्यटकों पर हमला करते देखा गया है. अक्सर देखा जाता है कि पर्यटन स्थल पर आए पर्यटक बंदरों को खाने की चीजें देते रहते हैं, जिसके कारण वह कभी-कभी आक्रामक हो जाते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो दो बंदरों को पर्यटकों के एक झुंड पर हमला करते देखा जा रहा है. यह घटना जिब्राल्टर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल की बताई जा रही है, जहां घूमने आए कुछ पर्यटकों पर बंदरों को हमला करते देखा गया था. जिस दौरान एक महिला पर हमला होने की दशा में एक युवक उसकी मदद को आगे आया था. जिसके बाद बंदरों ने उस शख्स पर भी हमला कर उसे भगा दिया था.
पर्यटकों के लिए इस डरावने पल को नायरा अलोंसो सोसा ने अपने कैमरे में कैद किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 21 सेकंड की क्लिप में एक बंदर को एक महिला के बैग को टटोलते हुए देखा जा सकता है. जिस दौरान वह महिला उससे बचने की कोशिश करते देखे जा सकती है. इसी दौरान यह सब कुछ देख रहे एक शख्स, महिला की मदद के लिए आगे आता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला की मदद को आगे आया शख्स बंदर को खींचता है, जिस दौरान गुस्सैल बंदर उस शख्स पर भी हमला कर देता है, उससे बचने के लिए वह शख्स ऊपर की ओर भागता है, उसी समय एक अन्य बंदर ऊपर से उसे घेर कर उस पर ङमला करता है. अंत में देखा जा सकता है कि बंदर महिला और शख्स दोनों को ही डरा कर भगा देता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जहां कैप्शन के अनुसार यह बताया गया है कि घटना 22 फरवरी की है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस फनी वीडियो को देख यूजर्स इस पर तेजी से अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
अनोखी है ये कार! इसके ऊपर उतर सकता है हेलीकॉप्टर, स्वमिंग पूल सहित कई सविधाएं मौजूद
स्टंट के चक्कर में छत से नीचे गिरा शख्स, बिना सेफ्टी के पड़ा भारी