Naagin Dancing On Sapera Bean: सोशल मीडिया पर आपने जानवरों के एक से एक मजेदार वीडियो देखे होंगे लेकिन हर किसी को सांप से बेहद डर लगता है. ये तो सभी जानते हैं कि नागिन बीन की धुन सुनकर कहीं भीं मधहोश होकर नाचना शुरू कर देती है. हालांकि कई लोगों ने नागिन पर डांस बीन की धुन पर शायद ना देखा हो. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें आप नागिन का डांस देख सकते हैं. 


सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सपेरा बीन बजाता है और नागिन लहरा लहरा कर और झूम कर बेहद शानदार डांस करती है. इतनी ही नहीं वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि एक नहीं बल्कि दो नागिन डांस करती दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहा है.


यहां देखिए पूरा वीडियो:



जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीन बजने पर धुन तेज होने के कारण कंपन होने लगता है. इस कंपन को सांप बेहद ज्यादा महसूस करते हैं. बीन की तरफ देखते हुए सांप लहराने लगते हैं जिसे देखकर लगता है कि नाच रहे हैं.


वहीं बीन की बात करें तो पारम्परिक तौर पर बीन एक सूखी लौकी से बनाया जाता है, जिसका इस्तमाल एयर रिज़र्वर के लिए किया जाता है. इसके साथ बांस की नलियां लगाई जाती हैं, जिन्हें 'जिवाला' कहा जाता है. इनमें से एक नली मेलडी के लिए और दूसरी ड्रोन प्रभाव के लिए होती है.


ये भी पढ़ें:


Watch: जब जबड़ा फाड़ते हुए मगरमच्छ हुआ हमलावर... तो शख्स ने ऐसे बचाई अपनी जान


Watch: पूर्व नौकरशाह के बेटे ने कार से कुचलकर शख्स को काफी दूर तक घसीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा