Naval Officers Falling Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की हरकतें करते हैं. ताकि सोशल मीडिया पर वायरल हो सकें. वहीं कुछ लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं हो जाती है.
जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. जिसमें हवा में उड़ रहे दो नौसेना के अधिकारियों का पैराशूट आपस उलझ गया और दोनों समुद्र में जा गिरे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है खौफनाक वीडियो.
पैराशूट फंसने से समुद्र में गिरे पैराशूट
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रामकृष्ण बीच पर पूर्वी नौसेना कमान के ऑपरेशनल डेमोन्स्ट्रेशन रिहर्सल हो रही थी. इसी दौरान एक हादसा हो गया. जिसमें पूर्वी नौसेना कमान के दो ऑफिसर शामिल थे. जब इस ऑपरेशन डेमोंसट्रेशन रिहर्सल के दौरान दोनों अफसर पैराशूट से हवा में नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान उनके पैराशूट आपस में उलझ गए.
यह भी पढे़ं: छत से कूद बैल ने कर लिया सुसाइड? यूजर्स बोले कयामत आने वाली है, सामने आया खौफनाक वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है. दो पैराशूट आपस में फंसे हुए हैं और हवा में घूमते हुए दिख आ रहे हैं. जिसमें से एक अफसर के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज भी है. पैराशूट आपस में फंसने के बाद दोनों ऑफिसर समुद्र में गिर जाते हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह खौफनाक वीडियो.
यह भी पढे़ं: इसे कहते हैं मौत के बिस्तर में सोना...शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो बिजली की तारों पर सो गया शख्स
बाल-बाल बचे दोनों जवान
विशाखापत्तनम के रामकृष्ण बीच (आर के बीच) पर पूर्वी नौसेना कमान के ऑपरेशनल डेमोन्स्ट्रेशन रिहर्सल के दौरान जब दोनों नेवी अफसरों का पैराशूट आपस में उलझ जाता है. तो दोनों का इसपर से नियंत्रण खो जाता है. इसके बाद दोनों तेजी से नीचे आने लगते हैं. और एकदम से पानी में गिर जाते हैं. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी अफसर को नुकसान नहीं पहुंचा. दोनों की जान बाल बाल बच गई. इस हादसे के दौरान वहां नौसेना की एक बोट भी मौजूद थी. जिससे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
यह भी पढे़ं: अंधविश्वास की हदें पार! 11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई, सोशल मीडिया पर मचा तहलका