मोटरसाइकिल पर खूंखार मगरमच्छ के साथ लड़कों ने की राइड, इसके बाद जो हुआ हैरान कर देगा, देखें वीडियो
Viral video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में दो लोग एक स्कूटर पर खतरनाक मोटे मगरमच्छ के साथ ट्रिपलिंग करते दिख रहे हैं.
Trending Video: मध्य गुजरात का एक शहर, जिसे पहले बड़ौदा के नाम से जाना जाता था, विश्वामित्री नदी के किनारे बसा है और अब वडोदरा के नाम से जाना जाता है. बढ़ते जलस्तर के कारण नदी का पानी शहर में फैल गया, जिससे 15,000 से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा. हालांकि, इस स्थिति के कारण केवल मनुष्य ही विस्थापित नहीं हुए, बल्कि मगरमच्छ भी रिहायशी इलाकों में पहुंच गए.
विश्वामित्री नदी मगरमच्छों का पसंदीदा घर है
हालांकि वडोदरा में घटते जलस्तर से हाल ही में हुई बारिश से राहत मिली है लेकिन गुजरात में बाढ़ कुछ लोगों के लिए, खास तौर पर वडोदरा में, यह दुःस्वप्न अभी खत्म नहीं हुआ है. बड़े बड़े नुकसान और जलभराव को झेलने के बाद, अब शहर एक और समस्या से जूझ रहा है और वो है मगरमच्छ की समस्या. विश्वामित्री नदी इन मगरमच्छों की एक बड़ी आबादी का घर है, जिनसे वडोदरा अनछुआ नहीं है.
Two young men took a crocodile found in Vishwamitra river in Vadodara to the forest department office on a scooter🫡
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 1, 2024
pic.twitter.com/IHp80V9ivP
स्कूटर पर मगरमच्छ को बैठाकर राइड करते दिखे दो शख्स
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह वीडियो देखने में डरावना और हास्यास्पद दोनो है. वीडियो में दो लोग एक स्कूटर पर खतरनाक मोटे मगरमच्छ के साथ ट्रिपलिंग करते दिखा रहे हैं. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कूटर पर दो लोगों के अलावा तीसरा मगरमच्छ भी है. ये दोनों शख्स मगरमच्छ को रिहायशी इलाके से पकड़कर वन विभाग में छोड़ने जा रहे हैं. दरअसल, वडोदरा में बाढ़ से हालात बेकाबू होने के बाद जब जलस्तर कम हुआ तो इसमें मौजूद मगरमच्छ भी रिहायशी इलाको में ही रह गए, जिसके बाद कड़ी मेहनत करके इन्हें पकड़ा गया और स्कूटर पर ही बैठाकर वन विभाग के दफ्तर ले जाया गया.
इससे पहले मगरमच्छ से हो चुकी है कई दुर्घटनाएं
हाल ही में आई बाढ़ के दौरान, कामनाथ नगर में एक 12 फुट लंबे मगरमच्छ ने लोगों में हड़कंप मचा दिया था, जहां उसे एक घर के पास देखा गया था. एक अन्य घटना में, डभोई में मगरमच्छ ने पानी में एक शख्स को खींच लिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. एक दूसरे मौके पर , एक मगरमच्छ को एक घर की छत पर आराम करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. ऐतिहासिक रूप से, यह क्षेत्र इन स्थानीय मगरमच्छों के लिए आश्रय स्थल रहा है, लेकिन बढ़ते शहरीकरण ने मानव-मगरमच्छ को साथ रहने पर मजबूर कर दिया है.
सहम गए यूजर्स
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4 लाख 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मगरमच्छ को फर्क नहीं पड़ रहा, वो आराम से इस राइड का मजा ले रहा है. एक और यूजर ने लिखा...बाप रे, मैं तो देखकर ही सहम गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यही कारण है कि पुरुष महिलाओं से कम जीते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां तो गटर में ही मगरमच्छ ने बसा लिया आशियाना, वीडियो देखकर हर किसी को लगेगा डर