Trending Video: भाषा को लेकर विवाद काफी पुराना है. हिंदी और दूसरी भाषाओं में अंतर बताने वाले लोग किसी न किसी विवाद को जन्म दे ही देते हैं. ताजा मामला कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा का है जहां एक टोल पर हिंदी और कन्नड़ भाषा को लेकर हंगामा हो गया. यहां पर सोशल मीडिया पर चल रही भाषाई बहस को नया मोड़ मिल गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में टोलकर्मी को एक कार चालक हिंदी बोलने पर हड़काते हुए दिखाई दे रहा है. बहस दोनों तरफ से तगड़ी हो रही है.


हिंदी और कन्नड़ भाषा को लेकर आपस में भिड़े टोलकर्मी और कार सवार


वीडियो में, शख्स यह पूछते हुए सुनाई देता है कि टोल कर्मचारी कन्नड़ में क्यों नहीं बोल रहा है. बदले में, कर्मचारी बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन निकालता है और अपना पक्ष रखते हुए कहता है कि हिंदी पूरे भारत में बोली जाने वाली भाषा है. वीडियो के बाकी हिस्से में आगे की तीखी बहस को रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद दोनों में गहमा गहमी हो जाती है. टोल पर काम कर रहा शख्स बोलता है कि यह मध्य भारत है, यहां सब हिंदी ही बोलते हैं. इसके बाद कार सवार टोल कर्मी को धमकाते हुए बोलता है कि तुम्हें कन्नड़ बोलनी ही पड़ेगी.






यह भी पढ़ें: ओके टाटा, खतम...'किम जोंग उन' के सामने जवान ने कर दी ऐसी जानलेवा गुस्ताखी, वायरल हुआ वीडियो


वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर छिड़ा भाषाई युद्ध


कन्नड़ भाषा को लेकर हुए इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है, लोग इस मुद्दे पर अपना समर्थन दिखाने या इसके खिलाफ बोलने के लिए कमेंट कर रहे हैं. यह सब एक वायरल पोस्ट से शुरू हुआ. “बेंगलुरु आने वाले सभी लोगों के लिए, यदि आप कन्नड़ नहीं बोलते हैं या कन्नड़ बोलने का प्रयास करते हैं तो बेंगलुरु में आपके साथ बाहरी लोगों जैसा व्यवहार किया जाएगा. इसे लिखें, इसे चारों ओर साझा करें. हम मजाक नहीं कर रहे हैं.”


यह भी पढ़ें: एयरलाइन कंपनी ने सुनाया स्टाफ को अंडरवियर पहनने का अजीब फरमान, क्वालिटी से भी नहीं कर सकते समझौता


उत्तर और दक्षिण की बहस हो गई शुरू


सोशल मीडिया पर पोस्ट को वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन की बाढ़ ला दी. इसके बाद, वायरल एक्स पोस्ट के समर्थन या विरोध में कई सोशल मीडिया पोस्ट सामने आईं. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर उत्तर भारत और दक्षिण भारत को लेकर शब्दों का युद्ध छिड़ गया.


यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र वाली बिल्ली की हुई मौत, मालिक ने बताया किस वजह से थी खास