Watch: बुजुर्ग की मदद के लिए फौरन दौड़े यूपी के ये दो पुलिसवाले, वायरल हुआ वीडियो
Twitter Video Viral: ट्विटर पर यूपी पुलिस के दो कर्मचारियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पुलिस कर्मचारी एक बुजुर्ग की मदद करते दिखाई दे रहे हैं.
![Watch: बुजुर्ग की मदद के लिए फौरन दौड़े यूपी के ये दो पुलिसवाले, वायरल हुआ वीडियो two policeman of uttar pradesh helps old man video got viral Watch: बुजुर्ग की मदद के लिए फौरन दौड़े यूपी के ये दो पुलिसवाले, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/dae87579a20044d6849b52f243c2c82c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Policemen Video Viral: किसी शायर ने क्या खूब कहा कहा है, 'मौका मिले किसी को मदद करने का, तो बनना सारथी ना कि स्वार्थी.' इसी शायरी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमल किया है. यूपी पुलिस ने इन पंक्तियों का बखूबी मान रखा है और वो कर दिखाया है जिससे हर कहीं उनकी तारीफ हो रही है. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला आखिर है क्या?
दरअसल, बीते दिनों यूपी पुलिस के दो कर्मचारियों ने ठेला खींचने वाले बुजुर्ग की मदद कर नेटिजन्स का जीत लिया. ये पूरा मामला यूपी के महोबा का है. यहां एक बुजुर्ग अपने ठेले पर भारी बंडल लादकर कहीं ले जा रहा होता है. इसी दौरान अनियंत्रित होने के कारण ठेले से कुछ बंडल नीचे सड़क पर गिर जाते हैं.
'Reaching Out For Humanity'
— UP POLICE (@Uppolice) May 31, 2022
On seeing an aged cart-puller struggle with heavy bundles on the road, @mahobapolice personnel went out of the way to help him out.
Be a good samaritan if you see someone struggling, reach out! #UPPCares pic.twitter.com/xhYqMh74TZ
जैसे ही यूपी पुलिस के दो कर्मचारियों की नजर इस पर जाती है, वह दौड़कर ठेले के पास जाते हैं और बुजुर्ग की मदद करते हैं. आसपास खड़े लोग इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. नेटिजन्स यूपी पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
'इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं'
इस वीडियो को यूपी पुलिस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- 'मानवता के लिए पहुंचना.' इसके साथ ही लिखा है, 'अगर आप किसी को परेशान होते देखें तो तुरंत उनकी मदद करें. एक अच्छे इंसान बने. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं.' वहीं एक और यूजर ने लिखा,'ग्रेट वर्क, सेल्यूट.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. नेटिजन्स यूपी पुलिस के इन दो पुलिस कर्मचारियों की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स लगातार वीडियो को री-ट्वीट कर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 600 के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढे़ं- Viral Video: पति ने बीवी को लेकर बाइक पर लिखवाया कुछ ऐसा, जिसे जान छूट जाएगी आपकी हंसी
ये भी पढ़ें- Alvida KK: Amul ने डूडल बनाकर दी सिंगर को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)