UP Policemen Video Viral: किसी शायर ने क्या खूब कहा कहा है, 'मौका मिले किसी को मदद करने का, तो बनना सारथी ना कि स्वार्थी.' इसी शायरी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमल किया है. यूपी पुलिस ने इन पंक्तियों का बखूबी मान रखा है और वो कर दिखाया है जिससे हर कहीं उनकी तारीफ हो रही है. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला आखिर है क्या?


दरअसल, बीते दिनों यूपी पुलिस के दो कर्मचारियों ने ठेला खींचने वाले बुजुर्ग की मदद कर नेटिजन्स का जीत लिया. ये पूरा मामला यूपी के महोबा का है. यहां एक बुजुर्ग अपने ठेले पर भारी बंडल लादकर कहीं ले जा रहा होता है. इसी दौरान अनियंत्रित होने के कारण ठेले से कुछ बंडल नीचे सड़क पर गिर जाते हैं. 






जैसे ही यूपी पुलिस के दो कर्मचारियों की नजर इस पर जाती है, वह दौड़कर ठेले के पास जाते हैं और बुजुर्ग की मदद करते हैं. आसपास खड़े लोग इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. नेटिजन्स यूपी पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं.


'इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं'
इस वीडियो को यूपी पुलिस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- 'मानवता के लिए पहुंचना.' इसके साथ ही लिखा है, 'अगर आप किसी को परेशान होते देखें तो तुरंत उनकी मदद करें. एक अच्छे इंसान बने. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं.' वहीं एक और यूजर ने लिखा,'ग्रेट वर्क, सेल्यूट.'


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. नेटिजन्स यूपी पुलिस के इन दो पुलिस कर्मचारियों की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स लगातार वीडियो को री-ट्वीट कर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 600 के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.


ये भी पढे़ं- Viral Video: पति ने बीवी को लेकर बाइक पर लिखवाया कुछ ऐसा, जिसे जान छूट जाएगी आपकी हंसी


ये भी पढ़ें- Alvida KK: Amul ने डूडल बनाकर दी सिंगर को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक