Trending News: दुनियाभर में खराब ड्राइविंग स्किल्स के साथ ही बेपरवाह होकर गाड़ी चलाने के कारण आए दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आती है. कई वीडियो हमें देखने को मिलते हैं जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो देश के तमिलनाडु राज्य से सामने आया है, जिस सड़क हादसे को देख हर किसी का दिल सहम गया है.


बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के सलेम जिले में दो निजी बसों में आपसी टक्कर हुई है. यह टक्कर आमने-सामने से होने का कारण इतनी भयानक थी की एक बस के ड्राइवर को हवा में उछलते देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार 17 मई को हुई, जिसमें तकरीबन 30 लोग घायल हुए हैं. 






जानकारी के अनुसार इन बसों की आपसी टक्कर एडप्पाडी-शंकरी हाईवे पर कोझीपनई बस स्टॉप के पास हुई है. जिसमें से एक निजी बस 55 स्टुडेंट को लेकर थिरुचेंगोड से निकली थी, वहीं दूसरी बस 30 यात्रियों के साथ एदापद्दी से थिरुचेंगोड की ओर जा रही थी. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो कि हादसे में टकराने वाली एक बस के अंदर लगे सीसीटीवी का फुटेज है.


इस फुटेज में साफतौर पर देखा जा रहा है कि रात के समय ड्राइवर तेज गती में बस को चला रहा था. जिसके कारण उसे सामने से आ रही दूसरी बस से अपनी दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाया, वहीं बीच सड़क में चलने के कारण यह हादसा हो गया. वीडियो में टक्कर के बाद ड्राइवर को हवा उछलने के बाद सामने गिरते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह अपनी सिर में चुभी हुई किसी चीज को निकालते देखा जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: भारी बारिश के बाद बस में भरा पानी, सीट पर खड़े हुए नजर आए लोग


Trending News: बर्गर खाने के लिए 2 साल के बच्चे ने उठाया ऐसा कदम, मां भी रह गई हैरान