Watch: एक स्कूटर के लिए दो पिल्लों के बीच हुई खींचतानी, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो पिल्लों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पिल्लों को बच्चे के स्कूटर के लिए आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है.
![Watch: एक स्कूटर के लिए दो पिल्लों के बीच हुई खींचतानी, वीडियो वायरल Two puppies fight for one playing scooter video viral on social media Watch: एक स्कूटर के लिए दो पिल्लों के बीच हुई खींचतानी, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/4aaaec02190085c26cf7390a2e3cd3f9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Puppies Video: जानवरों के मजेदार वीडियोज़ (Funny Videos) की इंटरनेट पर कोई कमी नहीं है. यू-ट्यूब (Youtube) से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram), आपको हर कहीं इनके वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) मिल जाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स जानवरों के वीडियोज़ को काफी पसंद करते हैं. यही कारण है कि अब कई जानवर भी इंटरनेट पर सेलेब्रिटी बन चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर कुत्तों (Dogs) का नाम आता है. आखिर कुत्तों की हरकतें इतनी क्यूट जो होती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो छोटे-छोटे पिल्ले (कुत्ते के बच्चे) नजर आ रहे हैं. ये दोनों काफी क्यूट हैं. वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों पालतू हैं. यहां खास बात तो यह है कि अब पालतू कुत्तों के नखरे बहुत ज्यादा होने लगे हैं. जैसे घर में छोटे बच्चों को खेलने के लिए खिलौने चाहिए होते हैं, इनकी डिमांड भी अब कुछ ऐसी ही होने लगी है.
View this post on Instagram
स्कूटर के लिए जंग!
वायरल वीडियो में आप एक सफेद और एक भूरे पिल्ले को देख सकते हैं. भूरे रंग वाला पिल्ली बच्चों के खेलने वाले स्कूटर पर चढ़ता है और उसे चलाने लगता है, लेकिन सफेद रंग वाला पिल्ला भी स्कूटर पर चढ़ने की जिद करता है. दोनों के बीच इसको लेकर खींचातानी होती है और इतनी में ही भूरे रंग वाला पिल्ली तेजी से स्कूटर लेकर निकल जाता है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भूरे रंग वाला पिल्ला ज्यादा होशियार और चालाक दिखाई देता है. लेकिन सफेद रंग वाला भी हार नहीं मानता, वो भी स्कूटर के पीछे-पीछे भागने लगता है. दो पिल्ली के बीच हुई इस क्यूट नोकझोंक को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर earthdixe नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसी के साथ लोग इस वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये मैं और मेरी छोटी बहन है.’ वहीं एक यूजर ने कहा, ‘ये दोनों बहुत क्यूट हैं.’
ये भी पढ़ें- Funny Video: कुत्ते से अखरोट तुड़वा रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा
ये भी पढ़ें- Watch: Surfing के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)