Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें समय-समय पर कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आते नजर आते हैं. जिन्हें देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक जंगल के अंदर घूमने और सफारी के मजे लेने गए पर्यटकों के वाहन पर दो खूंखार गैंडों को हमला करते देखा गया. इस दौरान जो हुआ उसे देख कई यूजर्स अब जंगल सफारी के नाम से ही सन्न रह गए हैं.


आमतौर पर पर्यटकों को जंगल सफारी का आनंद काफी लुभाता है. ऐसे में ज्यादातर पर्यटकों को दुनियाभर की जंगल सफारी के मजे लेते देखा जाता है. फिलहाल जंगली जानवर काफी आक्रामक होते हैं. उनमें भी शिकारी और गुस्सैल नेचर वाले हमला करने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में गैंडे अपने इलाके को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं. जो उनके इलाके में घुसे किसी भी जानवर या इंसान पर हमला कर उन्हें मार भी सकते हैं.






गैंडों ने कार पर किया हमला 


ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में हम दो गैंडों को जंगल सफारी के मजे ले रहे पर्यटकों की गाड़ी पर हमला करते देखते हैं. जिस दौरान गाड़ी चला रहा ड्राइवर तेजी से गाड़ी को पीछे लेता है, उसी समय वह सड़क पर मोड़ का ध्यान नहीं दे पाता और सड़क से नीचे जाते समय गाड़ी से कंट्रोल खो देता है. जिससे गाड़ी पर्यटकों के साथ ही पलट जाती है. यह नजारा देख हर कोई दंग रह गया है.


वीडियो को मिले 55 मिलियन व्यूज


फिलहाल राहत की बात यह रही कि वाहन को पलटते देख गैंडे वहां से भाग जाते हैं. ऐसे में पर्यटकों को वाहन पलटने से मामूली चोटें आती हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 8 लाख 72 हजार से ज्यादा लाइक्स और 55 मिलियन तकरीबन 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए इस तरह से जंगल सफारी करना और जंगली जानवरों के इलाके में घुसने को गलत बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी