Watch: रामायण-महाभारत के सवालों का फटाफट जवाब देते दो स्कूली बच्चों को देख हैरान रह गए सब
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूल के दो छात्र बिना रुके दो महाकाव्यों, रामायण और महाभारत के सवालों का जवाब दे रहा है.
Trending: जहां आज के जमाने में बच्चों को जहां बहुत कम जानकारी महाकाव्य (Epic/Mahakavya) के बारे में होती है वहीं वीडियो में दिखाए गए इन दो बच्चों को देखकर आप चौंक जाएंगे. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूल के दो बच्चों को देखा जा सकता है जिन्हें इन महाकाव्यों के बारे में भरपूर जानकारी है.
इन बच्चों से रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharat) से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे जाते हैं. एक छात्र से पांडव भाइयों, द्रोणाचार्य के पुत्र, अर्जुन के गुरु और महाभारत से जुड़े कुछ अन्य सवालों के बारे में पूछा गया. दूसरा लड़का जो केजी 2 का छात्र था, उससे रामायण के बारे में सवाल पूछे गए. ये बच्चे सभी प्रश्नों के सही उत्तर झट से देते हुए वीडियो में दिखाई देते हैं.
वीडियो देखें:
ये कौन सा स्कूल है भाई यार , इधर ही एडमिशन कराओ बच्चों का 😇😇 pic.twitter.com/yFNpnVqBys
— Byomkesh (@byomkesbakshy) July 24, 2022
बच्चों की जानकारी ने जीता यूजर्स का दिल
ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर यूजर (Twitter User) ब्योमकेश ने शेयर किया है और इसे अब तक 96.2K बार देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट को कैप्शन दिया है कि,"ये कौन सा स्कूल है भाई यार, इधर ही एडमिशन (Admission) कराओ बच्चों का."
ये भी पढ़ें:
Thailand: होटल के कमरे में हाथी ने किया महिला को जगाने का काम, देखिए कैसे