(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दी गई तस्वीर मशहूर डच पेंटर विंसेंट वैन गॉग की है, इसमें आपको दो अलग दिख रही आकृतियां खोजनी है
Optical Illusion: सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें एक मशहूर पेंटर दिख रहा है. लेकिन साथ में दो लोग भी हैं. जो आसानी से नहीं दिखेंगे. लेकिन अगर आप दिमाग लगाएंगे तो दिख जाएंगे.
Trending Photo: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी ही तस्वीर है आपको देखने को मिल जाती है जो आपकी दृष्टि यानी नजरों को धोखे में डाल देती है. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों और खेल को लेकर कहा जाता है. इससे दिमाग तेज होता है. यानी इन तस्वीरों के जरिए इंसान के आईक्यू लेवल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती है. जिनमें कोई छुपी हुई चीज होती है. और वह सामान्य तौर पर देखने पर नजर नहीं आती. लेकिन जब बारीकी से देखा जाता है. तब वह छुपी हुई चीज उस तस्वीर में नजर आती है.
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो मशहूर डच पेंटर विंसेंट वैन गॉग की है. सामान्य तौर पर देखने पर तस्वीर में सिर्फ विंसेंट वैन गॉग का चेहरा दिखाई देता है. लेकिन थोड़ा बारीकी से देखने पर इस तस्वीर में दो लोग भी दिखाई देते हैं. अगर 10 सेकंड के अंदर आपको वह लोग दिख गए.
आंखों को कीजिए 70 प्रतिशत बंद
तो समझिए आपका दिमाग काफी ज्यादा तेज है. तो जल्दी कीजिए दौड़ाइए दिमाग और ढूंढकर बताइये. तस्वीर को हल करने के लिए आप अपनी दोनों आंखों को 70 प्रतिशत तक बंद कर लीजिए. अगर फिर भी आप नहीं देख पा रहे हैं तो आपको अपनी आंखों का चेकअप कराने की आवश्यक्ता है. चील की आंख वाला शख्स इस तस्वीर को आसानी से सॉल्व कर पाने में कामियाब हो जाएगा.
चलिए अगर आप अभी भी नहीं पता कर पाए हैं. तो हम आपको बता देते हैं. तस्वीर में विंसेंट वैन गॉग की नाक का जो हिस्सा है. वहां आप देखेंगे तो वहां आपको एक शख्स दिखेगा जो कि विंसेंट वैन गॉग ही है. वहीं तस्वीर में विंसेंट वैन गॉग के कोट के हिस्से की जगह आपको एक लड़की दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें: भरी क्लास में बच्चों के बीच गिरा सिलिंग फैन, इसके बाद जो हुआ हैरान कर देगा, देखें वीडियो