Snake Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बड़ी तादाद में हमें कई रोमांच से भरे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें ज्यादातर वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं कुछ हैरतअंगेज वीडियो को देखने के बाद यूजर्स सहमे नजर आते हैं. इन दिनों एक स्नेक फाइट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो कोबरा सांप को खतरनाक अंदाज में एक-दूसरे से लिपटकर फाइट करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर सांप इंसानी बस्तियों के आस-पास रहते हैं. जो अपना पेट भरने के लिए कीड़े-मकौड़े के ऊपर निर्भर रहते हैं. फिलहाल कई बार सांपों का एक-दूसरे से सामना होने पर उन्हें भी दूसरे जानवरों की ही तरह लड़ते देखा जाता है. ऐसे में इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें दो सांपों को एक रेस्टोरेंट के पास आपस में लड़ते देखा जा रहा है. जो की सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
लिपटकर लड़ते नजर आए सांप
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इसे ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में यूजर्स दो सांपों को आपस में एक-दूसरे से लिपटकर लड़ते देख दंग रह गए हैं. वीडियो में सांप एक-दूसरे से लिपटते हुए लड़ते नजर आ रहे हैं इस दौरान रेस्टोरेंट के आस-पास गुजरते लोग भी उन सांपों पर कोई खास ध्यान नहीं देते हैं.
वीडियो ने खींचा यूजर्स का ध्यान
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने यूजर्स के ध्यान को अपनी ओर खींचा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3 लाख 70 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स इसे काफी खतरनाक और भयानक बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि दो सांप अपने इलाके को बचाने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि सांप खुशी से डांस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी