Allen Institute Viral Video: इन दिनों युवाओं में रिलेशनशिप (Relationship) को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जिसके कारण आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़के से लेकर लड़कियों को अपने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) और ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को लेकर भिड़ते देखा जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें दो लड़कों आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.


वीडियो में लड़ रहे दोनों युवक एलन इंस्टिट्यूट के छात्र हैं, जिन्हें इंस्टिट्यूट की टीशर्ट पहने देखा जा रहा है. वीडियो में क्लास के अंदर दोनों छात्र किसी बात को लेकर अपस में काफी बूरी तरह हाथापाई करते नजर आ रहा हैं. इस दौरान क्लास में बाकी छात्रों को लड़ाई एंजॉय करते देखा जा रहा है. फिलहाल लड़ाई के बीच ही क्लास में टीचर पहुंच जाते हैं जो इस लड़ाई को शांत कराते देखे जा रहे हैं.






वीडियो हुआ वायरल


वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि एलन इंस्टिट्यूट के छात्रों के बीच लड़की को लेकर लड़ाई हो रही है. फिलहाल एबीपी न्यूज इस बात की पुष्टी नहीं करता है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर एक लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यूजर्स दे रहे फनी रिएक्शन


वहीं वीडियो को लेकर यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि इश तरह से लड़ाई करने के लिए एलन (Allen Institute) जाने की क्या जरूरत थी, इस तरह की लड़ाई तो अपने शहर में भी कर सकते थे. वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा है कि इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में एलन इंस्टिट्यूट अपनी प्रैक्टिकल क्लास के जरिए सिखाता है कि कैसे लड़ना है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: डॉगी के साथ फुटबॉल खेलना चाहता था बच्चा, किक मारते ही कुत्ते ने किया ये काम