दो चोरों ने की लड़की का बैग चोरी करने की कोशिश, लड़की ने ये शानदार दिमाग लगाकर चोरों को ही लूट लिया
सोशल मीडिया पर दो चोरों के चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चोर एक लड़की से बैग छीनते हुए नजर आते हैं. बैग तो छीनने में सफल हो जाते हैं लेकिन लड़की उनका सामान चुराकर भाग जाती है.
![दो चोरों ने की लड़की का बैग चोरी करने की कोशिश, लड़की ने ये शानदार दिमाग लगाकर चोरों को ही लूट लिया Two thieves tried to steal the girl's bag then girl robbed the thieves with this brilliant mind see viral video दो चोरों ने की लड़की का बैग चोरी करने की कोशिश, लड़की ने ये शानदार दिमाग लगाकर चोरों को ही लूट लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/297fc0e43c46def0185f04e2799c02ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर चोरी की घटना के कई वीडियो आपने देखे होंगे. जहां चोरों के दिमाग और प्लानिंग ने आपके होश उड़ा दिए होंगे. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो चोरों के दिमाग और प्लानिंग से कोसों दूर है. वायरल वीडियो में चोर बेवकूफी करते हुए नजर आते हैं. हद तो तब हो जाती है जब दोनों चोर एक लड़की से बैग छीनने की कोशिश करते हैं और बैग छीन भी लेते हैं लेकिन अपना एक सामान लड़की के हाथों गवां देते हैं. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. वो चोरों की बेवकूफी देख हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो अपलोड की गई है. जो एक चोरी की फनी घटना का है. वीडियो में दो चोर स्कूटी से एक गली में पहुंचते हैं. चोर अपने शिकार को ढूंढ रहे होते हैं. तभी एक व्यक्ति वहां आता है. दोनों चोर एक्टिव हो जाते हैं. एक चोर स्कूटी से उतरकर व्यक्ति के पीछे लग जाता है. उसकी कोशिश रहती है कि व्यक्ति का फोन चुरा लिया जाए. व्यक्ति अपना फोन हाथ में लेकर चल रहा होता है. चोर जैसे ही फोन पर झपट्टा मारता है व्यक्ति तुरंत फोन को कान पर लगा लेता है और चोर अपनी कोशिश में नाकाम हो जाता है.
इसके बाद वहां एक लड़की आती है. स्कूटी से उतरा हुआ चोर अब लड़की के पीछे लग जाता है. लड़की अपनी मस्ती में चल रही होती है. चोर लड़की के बैग पर झपट्टा मारता है. लड़की और चोर के बीच में बैग को लेकर खींचा तानी होती है. तभी वहां चोर का दूसरा साथी भी आ जाता है. दोनों लड़की से बैग छीन लेते हैं. लेकिन लड़की उन दोनों को धक्का देकर गिरा देती है और फटाफट उनकी स्कूटी लेकर वहां से भाग जाती है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. आप भी देखिए ये फनी वीडियो.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. अपनी-अपनी थ्योरी दे रहे हैं. कुछ लोग इसे स्क्रीप्टेड वीडियो कह रहे हैं तो कुछ को ये प्रैंक वीडियो टाइप लग रहा है. जो भी है, अब ये वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल है. इंस्टाग्राम पर ही वीडियो को 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
ये भी पढ़ें:
गूगल मैप पर ढूंढ रहा था कुछ और, अचानक दिखा 4000 साल पुराना शहर!
स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे के मुंह पर फेंकी मिठाई, बदले में हुई चांटों की बारिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)