Train Viral Video: इन दिनों मारपीट से लेकर हंगामें के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक शख्स को ट्रेन के अंदर टीटी से भिड़ते देखा गया. जिस दौरान काफी गहमा गहमी के दौरान दोनों के बीच मारपीट होती नजर आई. बताया जा रहा है कि मामला लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर को जाने वाली पवन एक्सप्रेस का है.
जानकारी के अनुसार पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी से बिना टिकट सफर कर रहे एक यात्री के साथ टीटी की मारपीट हुई है. बताया जा रहा है की ढोली स्टेशन के पास जब ट्रेन में चढ़े दो टीटी यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे, उस दौरान ऊपर की सीट पर बैठे यात्री ने पहले खुद को लोको पायलट बताया, इस पर जब टीटी ने आई कार्ड मांगा तो इस पर खुद को बड़ा अधिकारी बताने लगा.
यात्री से की मारपीट
ऐसा होते ही टीटी और उस शख्स के बीच बहस शुरू हो गईय इसी बीच ऊपर की सीट पर बैठे शख्स ने आग बबूला होकर टीटी पर लात मार दिया. इसके बाद टीटी ने शख्स को पकड़ के नीचे खींच दिया. जिसके बाद बोगी में मौजूद दोनों टीटी ने शख्स को बूरी तरह से पीट दिया. जिससे की वह घायल हो गया. जिस दौरान वहां मौजूद यात्रियों ने मामला शांत कराया.
रेलवे ने किया सस्पेंड
फिलहाल इस घटना का वीडियो बनाने के बाद किसी यात्री ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद रेलवे की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन ने दोनों टीटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं ट्रेन के अंदर यात्री से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बिना पहियों के सड़क पर दौड़ा ट्रक