Trending News: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के वीडियो के साथ ही पानी के अंदर रहने वाले जीवों के वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इन दिनों यूजर्स समुद्री जीवों की लाइफस्टाइल और उनके रहन-सहन को देखने को बड़े आतुर नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि उनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं.


हाल ही में दो कछुओं का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें मस्ती करते देखा जा रहा है. यह बाकी वीडियो से काफी अलग है क्योंकि इसमें उन्हें आपस में पानी के अंदर खेलते देखा जा रहा है. आमतौर पर धरती पर छीरे चलने वाले जीवों में से एक कछुए पानी में स्पीड से तौर सकते हैं. वायरल हो रही वीडियो में दो कछुओं को पानी के अंदर तैरते हुए एक दूसरे के साथ खेलते देखा जा रहा है.






आमतौर पर हम सभी ने चोर और पुलिस का खेल जरूर ही खेला होगा जिसमें पुलिस बनने वाला शख्स चोर के पीछे दौड़ते और उसे पकड़ते देखा जाता है. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. वीडियो में एक कछुए को खुद को दूसरे से बचाते देखा जा रहा है. इस दौरान खुद को बचा रहा कछुए पहले कछुए के मुंह को छू कर उसे अपनी ओर आने को तंग करता भी दिख रहा है.


वहीं जब कछुआ उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ता है तो खुद को बचा रहा कछुआ पीछे की ओर चलते देखा जा रहा है. ये खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शुभमन गिल ने एलन मस्क से की Swiggy को खरीदने की अपील, नाराज हुए फैंस


Watch: भैंसों के सामने फीके पड़े जंगल के राजा, दुम दबाकर भागते नजर आया शेरों का झुंड