Video: जो उखाड़ना है उखाड़ ले... ट्रेन में महिलाओं के बीच सीट को लेकर हुआ भयंकर बवाल, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसमें हरे सूट वाली और पीले सूट वाली महिलाएं आपस में सीट को लेकर तू तू मैं मैं करती दिखाई दे रही हैं.
![Video: जो उखाड़ना है उखाड़ ले... ट्रेन में महिलाओं के बीच सीट को लेकर हुआ भयंकर बवाल, वीडियो हो रहा वायरल Two women are arguing among themselves over a seat in the train video goes viral Video: जो उखाड़ना है उखाड़ ले... ट्रेन में महिलाओं के बीच सीट को लेकर हुआ भयंकर बवाल, वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/d30e11de3ac64abe8333f222b979bbbf1722242786626855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय रेल में रोज सीटों को लेकर मारा मारी होती रहती है, किसी को सीट नहीं मिलता तो कोई एक दूसरे की सीट हथिया कर बैठ जाता है. ऐसे में सामने आता है कलेश ही कलेश जो कि वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसमें हरे सूट वाली और पीले सूट वाली महिलाएं आपस में सीट को लेकर तू तू मैं मैं करती दिखाई दे रही हैं.
जो उखाड़ना है वो उखाड़ ले
वायरल वीडियो में हरे सूट वाली महिला ने पीले सूट वाली महिला की सीट पर कब्जा किया हुआ है. महिला अपने बच्चे को लेकर सीट पर आराम से सो रही होती है, इतने में वहां एक पीले रंग के सूट वाली महिला आ पहुंचती है और उसे उतरने को कहती है. इस पर हरे सूट वाली महिला नीचे उतरने से साफ इंकार कर देती है. जब दावेदार महिला कहती है कि मेरी सीट कंफर्म है तो सीट पर बैठी महिला कहती है जो उखाड़ना है उखाड़ ले, मैं नहीं उतरने वाली. इसके बाद महिला की बदतमीजी बढ़ती जाती है और बात पहुंच जाती है टीटीई को बुलाने तक.
देखें वीडियो
Kalesh b/w 2 woman inside Indian railways over seat (green Wali lady ne yellow Wali ki seat kabjayi hui hai so isko le kr kalesh hogya) pic.twitter.com/RC9x4jayXy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 28, 2024
एडजस्ट करना ही पड़ेगा
वायरल वीडियो में महिला बार बार कह रही है कि यह मेरी कंफर्म सीट है आप प्लीज नीचे उतर जाइए. लेकिन महिला बार बार उसे एडजस्ट करने को कह रही है. इसके बाद पीले सूट वाली महिला जो कि नीचे उतरने को बोल रही होती है किसी को फोन लगा कर हरे सूट वाली महिला को बदतमीज कह देती है. इतना कहते ही महिला भड़क जाती है और कहती है कि अब मैं नीचे नहीं उतरने वाली, जाओ जाकर कहीं और एडजस्ट हो जाओ. सारे कांड का वीडियो ट्रेन में बैठे एक यात्री ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.
नहीं निकला समाधान
महिलाएं आपस में तू तू मैं मैं करने में लगी रही लेकिन मिलकर एक सीट का समाधान नहीं निकाल पाई. न तो उन्होंने टीटीई को बुलाया और न ही खुद से एडजस्ट किया. वीडियो में केवल दोनों महिलाओं की बहस बाजी दिखाई गई है, इसके अलावा कोई यात्री आकर उन्हें समझाने की कोशिश तक नहीं कर रहा है. हालांकि रेलवे ने वेटिंग टिकट वाली व्यवस्था को फिलहाल खत्म कर दिया है.
टीटीई को बुलाओ, धक्के मारकर निकालेगा
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इन महिलाओं को तरह तरह के सुझाव देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सीधी सी बात है, टीटी को बुला लेते, वो धक्के मारकर बाहर निकाल देता. एक और यूजर ने लिखा...बेहद शर्मनाक है ये. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, पैसे देने के बाद भी एडजस्ट होने का बोल रही है. सब नेहरू की गलती है.
यह भी पढ़ें: Video: बस में Wild Card Entry मार रहा था लड़का, फिर जो हुआ उसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)