Video: इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को लेकर पेट्रोल पंप पहुंचीं महिलाएं, फिर लोगों ने ऐसे लिए मजे
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं टेस्ला की इलेक्ट्रानिक कार में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पर नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
Funny Viral Video: वर्तमान समय में दुनिया तेजी से तरक्की कर रही है. जहां बीते समय में सड़कों पर पेट्रोल गाड़ियां दौड़ा करती थी. वहीं अब इसकी जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियां ले रही हैं. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला को दुनियाभर में हर कोई जानता है. टेस्ला की कारें इलेक्ट्रिक होने के साथ ही काफी लग्जरी एहसास भी दिलाती हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स का चकरा गया है.
वायरल हो रही एक वीडियो में दो विदेशी महिलाओं को पेट्रोल पंप पर टेस्ला कार के देखा जा रहा है. जो की टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार में पेट्रोल भरने पहुंची है. इसे देख वहां एक अन्य कार सवार उन्हें नोटिस कर लेता है और उनका वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड करने लगता है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं रख पा रहे हैं.
View this post on Instagram
टेस्ला में पेट्रोल डलवाने पहुंची महिलाएं
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सरकार तंवीर नाम के एक प्रोफाइल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में दो महिलाओं को टेस्ला कार में पेट्रोल डालने की जगह खोजते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकी टेस्ला एक इलेक्ट्रॉनिक कार है, जो पेट्रोल से नहीं, बिजली से चलती है.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
ऐसे में टेस्ला को इलेक्ट्रिक पावर पंप स्टेशन पर ले जाने के बाद पेट्रोल पंप लेकर पहुंची महिलाओं को देखने के बाद हर कोई उनकी बेवकूफी पर हंस रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5.3 मिलियन व्यूज और 3 लाख 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं हर कोई महिलाओं की बेवकूफी के चर्चे करते नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: दोस्त के जन्मदिन पर युवक से हुई छोटी सी चूक,