Trending: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो महिलाओं में हुई नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मेट्रो में दो महिलाएं सीट के लिए झगड़ा करते हुए दिख रही हैं. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रह हैं.
![Trending: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो महिलाओं में हुई नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Two women fight for a seat in Delhi Metro video goes viral on social media Trending: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो महिलाओं में हुई नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/bcf8e6c039fc0874ba9dfcc832bedc141660640231537457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro Viral Video: अगर आपने मेट्रो (Metro) में सफर किया है तो आपने अक्सर लोगों को सीट के लिए लड़ते-झगड़ते देखा होगा. कई बार सीट होती भी नहीं और फिर भी लोग बैठने की ज़िद करने लगते हैं. हालांकि, हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें सीट होने के बावजूद भी दो महिलाओं के बीच झगड़ा होते हुए दिख रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान परेशान है. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि मेट्रो की सीट पर साड़ी पहने एक महिला बैठी है और उसने अपना बैग भी सीट पर ही रखा हुआ है. इसी बैग के कारण झगड़े की शुरुआत होती है.
View this post on Instagram
आप वीडियो में देखेंगे कि वहां एक दूसरी महिला आती है और साड़ी वाली महिला को जगह देने के लिए बोलती है, लेकिन वो महिला साफ मना कर देती है. साड़ी वाली महिला बोलती है कि हमारे पास जगह नहीं है. हालांकि, ये साफ दिख रहा होता है कि साड़ी वाली महिला ने अपने बैग को भी सीट पर रखा हुआ है, जो कि गलत है.
बेवजह की बात पर झगड़ा
इसी पल से झगड़े की शुरुआत हो जाती है. आप वीडियो में देखेंगे कि अब दूसरी महिला भी साड़ी वाली महिला के बिल्कुल साथ बैठ जाती है और हटने का नाम नहीं लेती. दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है और मेट्रो में सभी यात्रा ये देख रहे होते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (instagram) पर pratibha.sharma_09 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. 3.42 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन पर यूजर ने लिखा है- 'इन मैडम जी को मेट्रो में बैग रखने के लिए भी सीट चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Trending: यहां रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से गुजरती है ट्रेन, वीडियो देख हैरान रह गई इंटरनेट की जनता
ये भी पढ़ें- Trending: चलते-चलते निकल गया साइकिल का पिछला टायर, ऐसा स्टंट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)