बिना हेलमेट स्कूटी चला रही थीं दो महिला पुलिसकर्मी, किसी ने ट्वीट किया तो पुलिस ने दिया ये जवाब
Police: मुंबई पुलिस की दो महिला कर्मियों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आ रही हैं. जिसे देख यूजर्स ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल कर रहे हैं.
Mumbai Police: देशभर के अलग-अलग राज्यों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया जाता है. अपराध पर नियंत्रण रखने के साथ पुलिस विभाग का ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट यातायात को नियंत्रण में रखने के लिए कई तरह के नियम बनाता है, जिसका पालन नहीं करने पर चालान भी किया जाता है. फिलहाल ऐसा कई बार देखा गया है कि ट्रैफिक के नियमों को आम इंसान को पालन करने के लिए मजबूर किया जाता है. वहीं खुद पुलिस विभाग वाले ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.
हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. जिसमें दो महिला पुलिसकर्मियों को पुलिस की वर्दी पहन ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख शहर के बीच स्कूटी दौड़ाते हुए देखा गया. इस नजारे को किसी ने सड़क पर चलते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद अब यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर महाराष्ट्र की बताई जा रही है. जिसमें मुंबई पुलिस की महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों को तोड़ती नजर आई.
MH01ED0659
— Rahul Barman (@RahulB__007) April 8, 2023
What if we travel like this ?? Isn't this a traffic rule violation ?@MumbaiPolice @mieknathshinde @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/DcNaCHo7E7
बिना हेलमेट पहने चलाई स्कूटी
दरअसल ट्विटर पर राहुल बर्मन नाम के एक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें मुंबई पुलिस की दो महिला कर्मियों को स्कूटी पर बिना हेलमेट पहने देखा गया. इसके साथ ही राहुल बर्मन ने सवाल किया है कि अगर आम इंसान इस तरह से यात्रा करेगा तो क्या यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं होगा. फिलहाल राहुल का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 69 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देखा है.
अब होगी कार्रवाई
फिलहाल तस्वीर के वायरल होते ही मुंबई पुलिस ने इस पर संज्ञान ले लिया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्वीट पर दिए गए जवाब में कहा गया है कि उनकी ओर से जरूरी कार्रवाई की जा रही है और जांच के लिए सीनियर अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि पुलिस वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने वाली है. यह सिर्फ आश्वासन ही देते हैं. एक अन्य ने ट्वीट कर लिखा 'चालान काटने वाले भी तो इसी बिरादरी के हैं, इनका कुछ नहीं बिगडेगा, सारे नियम आम जनता के लिए होते हैं.'
यह भी पढ़ेंः लाखों की लग्जरी ऑडी कार में चाय बेच रहा शख्स, यूजर्स बोले- कार में बैठाकर पिलाने के 100 रुपये