Watch: 5वीं मंजिल से गिरी 2 साल की नन्ही बच्ची, नीचे खड़े शख्स ने बचाई मासूम की जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर चीन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप एक बच्ची को ऊंचाई से गिरते हुए देख सकते हैं, लेकिन नीचे खड़े शख्स ने 'हीरो' बनकर उसकी जान बचा ली.
China Trending Video: क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि पांचवीं मंजिल से गिरने के बावजूद 2 साल की नन्ही बच्ची की जान बच गई? ये मुश्किल जरूर है, लेकिन यही सच्चाई है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप एक बच्ची को बिल्डिंग के पांचवें माले से गिरते देखेंगे, लेकिन नीचे खड़ा एक शख्स उसकी जान बचा लेता है.
पांचवीं मंजिल की खिड़की से गिरने पर एक छोटी बच्ची को पकड़ने के बाद एक शख्स को लोग हीरो बताकर उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन (China) के झेजियांग प्रांत के टोंगजियांग में दिल दहला देने वाली एक घटना हुई है.
Heroes among us. pic.twitter.com/PumEDocVvC
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) July 22, 2022
बच्ची को किया कैच
शेन डोंग (Shen Dong) नाम का शख्स अपनी कार सड़क के उस पार पार्क कर रहा था. इसी दौरान उसने एक बच्ची को ऊंचाई से गिरते हुए देखा. दरअसल, बच्ची 5 मंजिला से गिरकर स्टील की छत पर जा गिरी थी. वह फिर नीचे की ओर गिर गई और डोंग ने चमत्कारिक रूप से उसे पकड़ लिया.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर चीन के सरकारी अधिकारी (Chinese government official) लिजियन झाओ ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हमारे बीच मौजूद हीरो.' इस वीडियो को अभी तक 89 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल गए हैं. 4 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Human Zipline का ये वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, इंटरनेट पर मिला ऐसा रिएक्शन
ये भी पढ़ें- Heatwave In UK: पिघल रहा है ब्रिटेन! नागरिकों ने सोशल मीडिया पर शेयर की डराने वाली तस्वीरें