Shocking: दो साल की मासूम बच्ची पर किया बंदर ने हमला, पहले सीढ़ी से गिराया और फिर काटा
Viral Videos: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप बंदर को दो साल की बच्ची पर हमला करते देख सकते हैं. ये वीडियो वाकई में खौफनाक है.
Monkey Attacks a Little Girl: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर (Monkey) एक बच्ची (Little Girl) पर बेरहमी से हमला करता दिख रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई सहम जाएगा. बता दें कि बच्ची जिस घर में रहती है, उसके बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी बंदर ने उस पर हमला कर दिया.
समाचार आउटलेट मेट्रो ने लड़की की पहचान यूक्रेन (Ukraine) की शरणार्थी दो वर्षीय पॉलिना के रूप में की है. बताया गया कि हमला रूसी गांव (Russian village) टेरपीगोरिएवो में हुआ जहां वह पड़ोसी और पारिवारिक मित्र द्वारा शरण देने के बाद अपने माता-पिता के साथ रह रही है.
चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पॉलीना सीढ़ी पर चढ़ रही होती है, तभी जंगली बंदर उसपर हमला कर देता है. उसे जमीन पर गिराकर बंदर लड़की को काटता है.
बंदर ने किया जानलेवा हमला
दो साल की नन्ही बच्ची चीखने लगती है और उसे सुनकर माता-पिता घर से बाहर निकलकर आते हैं. वो बंदर को बच्ची के ऊपर बैठा हुआ देख सकते हैं. पॉलीना को मां उठा लेती है, लेकिन बंदर फुसफुसाता है और छोटी बच्ची के पैर को पकड़ लेता है और अपना हमला जारी रखता है. इतने में बच्ची को पिता बंदर ने छुड़वाते हैं और वो इसमें सफल भी होते हैं.
गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉलिना के हाथ और पैर में गहरे घाव हैं और बहुत सारा खून बह गया है. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल की चिकित्सा इकाई में ले जाया गया. डॉक्टरों ने आईसीयू में बच्ची की सर्जरी की और वह अब नियमित वार्ड में है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: अपने बच्चों के लिए अजगर से भिड़ी बिल्ली, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
ये भी पढ़ें- Viral Video: खंभे से टकराने वाली थी साइकिल सवार बच्ची, शख्स ने सूझबूझ से बचाई जान