फोटो खिंचाने के लिए टाइगर के नजदीक जाकर बैठ गए युवक, फिर जो हुआ...जानकर कांप उठेगा दिल- Video
टाइगर एक ऐसा जानवर है, जिससे इंसान तो क्या जंगल के पॉवरफुल जानवर भी पंगा लेने से पहले हजार बार सोचते हैं. मगर वायरल हो रहे वीडियो में दो युवक उसके ही नजदीक जाकर आराम से बैठ गए.
![फोटो खिंचाने के लिए टाइगर के नजदीक जाकर बैठ गए युवक, फिर जो हुआ...जानकर कांप उठेगा दिल- Video Two Youths Sat Near Tiger To Take Photos This Video Tremble Your Heart Badly Weird News Hindi फोटो खिंचाने के लिए टाइगर के नजदीक जाकर बैठ गए युवक, फिर जो हुआ...जानकर कांप उठेगा दिल- Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/b9328ea180c8a103a00414d7275ae32a1688460923936635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल रील्स और वीडियो बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. वह बड़े से बड़ा जोखिम भी उठाने को तैयार हो जाते हैं, फिर चाहे भले ही उन्हें डर लग रहा हो. जब हम खूंखार जानवरों की बात करते हैं तो इस लिस्ट में टाइगर का नाम जरूर आता है. टाइगर एक ऐसा जानवर है, जिससे इंसान तो क्या जंगल के पॉवरफुल जानवर भी पंगा लेने से पहले हजार बार सोचते हैं. मगर धरती पर कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो खूंखार जानवरों पर भरोसा करके उनके नजदीक जाने की गलती कर बैठते हैं. अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें दो युवक फोटो खिंचाने और वीडियो बनवाने के लिए एक खूंखार 'टाइगर' के पास जाकर बैठ गए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शख्स आराम से बैठे टाइगर के नजदीक आ जाते हैं. एक युवक टाइगर के पास जाकर बैठ जाता है, जबकि दूसरा युवक अपने दोस्त के बगल में खड़ा हो जाता है. वीडियो में दोनों ही युवक चिल मोड में फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक व्यक्ति डंडे से टाइगर को परेशान करता हुआ दिखाई देता है. टाइगर को उसकी यह बात गुस्सा दिला देती है, जिसके बाद वो जोर से गुर्रा देता है. बस टाइगर के गुर्राते ही पास में बैठे दोनों युवकों के होश उड़ जाते हैं और वह चीखकर वहां से भाग निकलते हैं.
युवकों को चिल्लाता देख टाइगर भी डरा
युवकों को चिल्लाता हुआ देख एक बार को टाइगर भी हैरत में पड़ जाता है और उन्हें भागते हुए देखने लगता है. दोनों शख्स ऐसे वहां से भागे, जैसे उन्हें साक्षात मौत दिख गई हो. एक शख्स ने वहां से निकलने के बाद जमीन पर सिर झुकाकर भगवान का शुक्रिया भी अदा किया. युवकों को देखकर बिल्कुल ऐसा लग रहा है कि टाइगर के नजदीक जाकर बैठने की गलती अब वह कभी भूलकर भी दोबारा नहीं करेंगे. इस पूरी घटना के दौरान वीडियो बनाने वाला युवक जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए नजर आया.
यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स
वीडियो को देखने वाले कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये लोग दोबारा जाने की हिम्मत कर पाएंगे.' जबकि दूसरे ने कहा, 'टाइगर भी डर गया'. इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग इस क्लिप को देख चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)