Trending News: आग लगने पर हर किसी को अपनी जान बचाने की कोशिश करते देखा गया है. ऐसे समय पर जब आग लगी हो और आप जमीन से कई मीटर ऊपर किसी मंजिल पर फंस जाएं तो जान बचाना एक टेढ़ी खीर जैसा हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत आग की चपेट में आ जाती है और दो युवक इमारत की खिड़की से निकल कर अपनी जान बचा रहे होते हैं.
बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के ईस्ट विलेज में एक इमारत में आग लगने से दो युवक कमरे में फंस गए थे जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिए खिड़की के रास्ते बाहर जाकर अपनी जान बचाने की सोची. वह खिड़की से बाहर निकलकर इमारत पर लगे पाइप से लटक कर नीचे जमीन पर पहुंचे.
खबरों के अनुसार घटना 16 दिसंबर को सुबह 7 बजे ईस्ट विलेज के जैकब रीस हाउस में 118 एवेन्यू डी में हुई. जब इलेक्ट्रिक बाइक की लीथियम आयन बैटरी में आग लग गई. जिस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: सोशल मीडिया पर दिखा खूबसूरत सांप का खौफ, जानिए क्या है इसकी वजह
सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो में युवकों की मदद को सामने आए लोगों की सराहना कर रहे हैं, वहीं दोनों युवकों को बहादुर बता रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 53 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: कांच की तरह साफ नदी में हवा के ऊपर तैरती दिखी नाव, वीडियो देख दंग हुए लोग
बता दें कि न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट (NYPD) ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस साल 93 आग की सूचना मिली, जिसमें 70 से अधिक लोग घायल हुए और लिथियम-आयन बैटरी से आग लगने की घटना में अभी तक चार मौतें हुईं हैं. वहीं पिछले साल 44 आग दुर्घटनाएं हुई थीं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: टेरेंस लुईस ने Malaika Arora के साथ किया जबरदस्त डांस, फैंस के उड़ाए होश