Shortest Marriage: शादी के कुछ ही घंटे बाद हुआ तलाक, इस देश के इतिहास में दर्ज हुई सबसे छोटी वेडिंग
Divorce in UAE: साल 2021 में संयुक्त अरब अमीरात ( United Arab Emirates) में 648 तलाक के मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से कुछ शादियां ( Marriage) एक दिन से लेकर महज 15 दिनों तक ही चलीं थी.
UAE Couple Divorced News: शादी में सात फेरे लेने के दौरान दूल्हा और दुल्हन सात जन्म तक साथ निभाने की अक्सर कसमें खाते हैं. एक दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं. मजबूत रिश्तों की वजह से कुछ शादियां तो हर कसौटी पर खरी उतरती हैं और लंबे वक्त तक चलती है. वहीं कुछ शादियां छोटी-छोटी बातों पर आपसी मतभेदों की वजह से पल भर में ही टूट जाती हैं. शादीशुदा जोड़े पल भर में अलग हो जाते हैं. संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में भी एक ऐसी ही शादी हुई जिसमें दूल्हा और दुल्हन (Bride) शादी के बंधन में बंधने के कुछ ही घंटों के बाद एक दूसरे से अलग हो गए. जानकारी के मुताबिक ये शादी यूएई (UAE) के इतिहास में कम वक्त तक चलने वाली सबसे छोटी शादी (Shortest Marriage) थी.
UAE के इतिहास में सबसे छोटी शादी
संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल देश में शादी के बाद हुए तलाक के आंकड़े जारी किए गए. संयुक्त अरब अमीरात न्याय मंत्रालय (Ministry of Justice) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक ये मामले 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में दर्ज किए गए 648 तलाक के मामलों में से थे. आंकड़ों से पता चला कि 311 तलाक के मामलों में अमीराती जोड़े शामिल थे. जबकि 194 प्रवासी जोड़ों का तलाक हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में रजिस्टर्ड विवाहों की कुल संख्या 4,542 थी.
यूएई में तलाक के आंकड़े
अधिकारियों ने कहा कि इनमें से कुछ शादियां (UAE Marriage) एक दिन से लेकर 15 दिनों तक चलीं थी. विवाहित जोड़ों ने शादी में एक महीना बिताने से पहले ही कई वजहों से तलाक के लिए अर्जी दी. शादी के बंधन में बंधने के ठीक 24 घंटे बाद एक जोड़े का तलाक (Divorce) हो गया. जो पिछले साल के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में दर्ज की गई सबसे छोटी शादी थी. अधिकारियों ने तलाक के कई मामले भी दर्ज किए जहां जोड़ों ने अलग होने से पहले शादी में लंबा समय बिताया था. इनमें एक प्रवासी जोड़ा भी शामिल था, जिसने शादी के 47 साल बाद तलाक के लिए अर्जी दी. ये उसी अवधि में रजिस्टर्ड सबसे लंबी शादी थी.
ये भी पढ़ें:
Watch: नदी पार करने के लिए कुत्ते और भैंस में लगी रेस, इस तरकीब से भैंस ने जीता मुकाबला