Uber Driver Viral Video: सोशल मीडिया पर एक उबर ड्राइवर का वीडियो सामने आने के बाद कंपनी ने अपने ड्राइवर पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैले एक वीडियो में उबर ड्राइवर को अपनी कैब के अंदर एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश करते देखा गया. वीडियो में उबर ड्राइवर एक घर के आगे अपनी कार खड़ी कर नशे की हालत में बेहोश हुए लड़की के साथ पीछे की सीट पर गलत काम करते पाया गया.
यह घटना ईस्टर संडे को रोशडेल में उस वक्त हुई जब उबर कैब ड्राइवर अपनी सीट पर बैठे होने के बजाए पिछली सीट पर नशे की हालत में बेहोश महिला के बगल में अपनी पैंट को नीचे किए बैठा था. इसके बाद जैसे ही घटना को अपने कैमरे पर फिल्मा रहे शख्स ने कार की खिड़की पर टैप किया तो उबर ड्राइवर घबराकर अपनी पैंट को ऊपर खींचने के बाद कार का दरवाजा खोल आगे की सीट पर बैठ गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने ओल्डहैम के 37 वर्षीय मोहम्मद जमाल पर मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो में उबर ड्राइवर को लगातार सॉरी बोतले देखा जा सकता है. जिसके बाद उसे फिल्मा रहा शख्स कहता है कि 'तुम क्या कर रहे हो? भाई, तुम क्या कर रहे हो? रमजान के महीने में और आप इस तरह की चीजें कर रहे हैं? ये घटिया है. आप क्या कर रहे हैं? मेरे यहां बच्चे हैं.'
उबर ने ड्राइवर पर लगाया बैन
वहीं वीडियो के वायरल होते ही उबर ने ड्राइवर पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा उबर के प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो में जो देखा गया, उससे हम काफी डरे और परेशान हैं. हम भी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर महिला के साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश कर रहे उबर ड्राइवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजाकी अपील की जा रही है. वीडियो को @InsaneRealitys नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 24 मिलियन तकरीबन 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः आर्टिस्ट ने आइसक्रीम बेच रहे शख्स को गिफ्ट किया उसका स्केच,