Trending News : ऐप बेस्ड कैब (App Based Cab) के आने से उन लोगों के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान हो गया है, जिनके पास अपनी कार नहीं है. ऐसे लोग कम पैसों में बिना धक्के खाए अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐप बेस्ड कैब (Cab) से पैसेंजर्स को दिक्कतें भी हो जाती हैं. सबसे बड़ी दिक्कत ओवरचार्जिंग (Overcharging) की होती है. ऐसी ही ओवरचार्जिंग की एक घटना इंग्लैंड (England) में एक युवक के साथ हुई. उससे 17 किलोमीटर के सफर के लिए इतना पैसा चार्ज किया गया, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ा जाएंगे.   


ऊबर की थी कैब


रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) में सैम जॉर्ज (Sam George) अपने परिवार के साथ रहता है. 27 दिसंबर को उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान बनाया. नाइट क्लब (Night Club) में पार्टी करते करते काफी रात हो चुकी थी. घर लौटने के लिए सैम ने अलग-अलग कंपनियों की कैब की तलाश की, लेकिन कैब नहीं मिली. बहुत ही मुश्किल से उसे ऊबर (Uber) में एक्सएल यानी एसयूवी (SUV) रेंज में एक कार दिखी. रात ज्यादा होने की वजह से उसने वही कैब बुक कर ली. घर पहुंचकर जब उसने किराया देखा तो उसके होश उड़ गए.


Watch: ये है माइकल जैक्सन का 'भाई' Pigeon Jackson, डांस स्टेप्स देख आप भी हो जाएंगे दंग


कंपनी ने कहा, पहले देखना था किराया


दरअसल सैम से 10 हजार रुपये किराया चार्ज किया गया था. सैम का कहना है कि क्लब से उसके घर की दूरी 17 किलोमीटर थी. लग्जरी कार (Luxury Car) का चार्ज जोड़ दें तो भी 17 किलोमीटर का इतना किराया कहीं से नहीं बनता. वहीं इस मामले में ऊबर कंपनी (Uber Company) का कहना है कि कार बुक करते वक्त ही एक संभावित किराया बता दिया जाता है. इस केस में भी ऐसा ही किया गया, लेकिन युवक ने बुकिंग करते वक्त इस पर ध्यान नहीं दिया. उसने एसयूवी कार बुक की थी. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग सैम पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों को कहना है कि किराया पहले ही देखना था.


Watch: क्या आपने देखा है ऐसा कूलर, ये पानी से नहीं, बोतल से चलता है