रशियन लड़की के साथ उदयपुर में हुई बदसलूकी, हिंदी समझने वाले पति ने लगा दी क्लास
Viral Video: क भारतीय ट्रैवल व्लाॅगर की रूस पत्नी को लेक कुछ लोकल भारतीयों ने भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद रशियन महिला के भारतीय पति ने उन लोगों की क्लास लगा दी.
Viral Video: सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है. यहां अच्छी बातें तो कम ही लोगों के बीच पहुंच पाती है. लेकिन अगर कोई बुरी या भद्दी बात हो तो वह देखते ही देखते हैं लाखों करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है. इसी तरह के कुछ भद्दे जोक भी सोशल मीडिया पर नजर आते हैं. पिछले कुछ समय से बहुत से स्टैंड अप कॉमेडियंस रशियन महिलाओं और लड़कियों को लेकर भद्दी जोक करते दिखे हैं.
और आलम यह हो चला है कि अब यह जोक सिर्फ स्टैंड अप कॉमेडियंस तक ही नहीं बल्कि आम जनता भी इन फूहड़ चुटकुलों का इस्तेमाल करते दिखती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक भारतीय ट्रैवल व्लाॅगर की रूसी पत्नी को लेक कुछ लोकल भारतीयों ने भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद रशियन महिला के भारतीय पति ने उन लोगों की क्लास लगा दी.
रशियन पत्नी के साथ भारतीय युवक ने की बदसलूकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुंबई के एक ट्रैवल ब्लॉगर मिथिलेश अपनी रूसी वाइफ और बेटे के साथ उदयपुर के किले में घूम रहे होते हैं. तभी वहीं से गुजरने वाला एक युवक उनकी पत्नी को देखकर भद्दे कमेंट पास करता हैं. शख्स मिथिलेश की पत्नी को देखकर 6000 INR कहता है. इसके बाद ट्रैवल ब्लॉगर मिथिलेश उस शख्स को बुलाकर कहते हैं 'क्या बोला आपने सुना मैंने 6000 INR. मैं फैमिली के साथ जा रहा हूं मेरी वाइफ रशियन है. 6000 INR बोला आपने.'
इसके बाद वह वहां मौजूद और लोगों से कहते हैं 'मैं वाइफ के साथ जा रहा हूं यह उल्टा सीधा कमेंट कर रहे हैं.' भद्दा कमेंट करने वाले शख्स ने सोचा नहीं होगा. उसे इस तरह का लेसन मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो.
Mithilesh, a travel vlogger with a Russian wife and son, was in Udaipur, Rajasthan when his wife got quoted ₹6000. This whole ₹6000 saga should’ve never blown up on social media, we can’t sabotage Indo-Russian relations over it. Dehaats (urban & rural) in action. pic.twitter.com/5wzt6pRMgw
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) January 9, 2025
यह भी पढ़ें: इन्हें वापस भेजो! भारतीय शादी में शोर मचने पर कनाडा की महिला को आया गुस्सा
लोग कर रहे हैं गुस्सा
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @KantInEast नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 7.73 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहा है कई लोग उस भारतीय शख्स पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं जिसने रशियन महिला पर भद्दा कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'देहात भारत की प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देगा. इस पर नियंत्रण की जरूरत है. इतनी बड़ी आबादी के साथ, पता नहीं इसे कैसे नियंत्रित किया जाए, लेकिन इसे रोकना जरूरी है.'
यह भी पढ़ें: 'घर पर रहकर बीवी को कब तक निहारोगे...' 90 घंटे काम करने की नसीहत देते हुए बोले L&T चेयरमैन, यूजर्स ने दिया जवाब
एक और यूजर ने कमेंट किया है 'भारत में कहीं भी जाओ गोरी चमड़ी देख कर छपरी टाइप के लोग उल्टे सीधे कॉमेंट करने लगते है. ये बहुत ही बड़ी दुर्भाग्य है, जनसंख्या बढ़ते जा रहा है वैसे ही लोगो के अंदर संस्कार खतम होते जा रहे है.' और भी लोग उस शख्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कलयुगी पिता की काली करतूत! बेटे की गर्लफ्रेंड को सौतेली मां बनाकर ले आया बाप, सदमे में पूरा परिवार