(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur: बुजुर्ग समोसे वाले की बात सुनकर बदल जाएगा काम करने का नजरिया, इंटनेट पर लागों ने किया सलाम
Udaipur: अमूमन रिटायरमेंट के बाद लोगों के अंदर काम करने की इच्छा खत्म होने लगती है. इस पोस्ट में एक बुजुर्ग समोसे वाले के बारे में बताया गया है, जिनका काम के प्रति जबरदस्त नजरिया है.
Udaipur Viral Post: मौजूदा समय में हर व्यक्ति सफल होने के लिए अपने ऑफिस या जहां वो काम करते हैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है. अभी के दौर में इंसान अपने काम में इतना व्यस्त है कि खुद के लाइफ स्टाइल में संतुलन नहीं बना पा रहा है. लोग वर्तमान को छोड़कर भविष्य के बारे में सोचकर ज्यादा परेशान रहने लगे हैं. सभी नौकरी पेशा लोग अपने रिटायरमेंट के बाद के प्लानिंग को लेकर सीरियस और चिंतित रहते हैं. ऐसे में उदयपुर के एक बुजुर्ग की कहानी सुनकर कोई भी प्रेरणा ले सकता है.
Viral हो रहा समोसे वाला पोस्ट
अमूमन रिटायरमेंट के बाद लोगों के अंदर काम करने की इच्छा खत्म होने लगती है. आज हम आपको एक ऐसी पोस्ट दिखाने जा रहे हैं, जो रिटायर होने के बाद भी लोगों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी. आर्यनश नाम ने ट्विटर हैंडल से उदयपुर के एक बुजुर्ग समोसा विक्रेता की कहानी बताया है.
It was raining heavily when I parked my car beside a traffic signal near court circle udaipur, where I saw an old uncle selling hot samosa and poha. I placed an order and curiously asked him why he didn't take a rest today, considering his age. He told me something that… pic.twitter.com/CCIutZv23Z
— Aaraynsh (@aaraynsh) July 25, 2023
पोस्ट में बताया गया है कि कैसे आदमी इस उम्र में भी घर पर आराम करने के बजाय कड़ी मेहनत करता है और वह भी सिर्फ अपनी खुशी के लिए. यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा जब मैंने कोर्ट सर्कल उदयपुर के ट्रैफिक सिग्नल के पास अपनी गाड़ी पार्क की. उस समय वहां तेज बारिश हो रही थी, तभी मेरी नजर वहां एक बूढ़े चाचा पर पड़ी जो समोसा और पोहा बेच रहे थे.
जानिए क्या कहा बुजुर्ग चाचा ने?
उस बुजुर्ग इंसान ने यूजर से कहा 'बेटा मैं अब इस उम्र में पैसे के लिए काम नहीं करता. मैं अपने दिल को खुश रखने के लिए काम करता हूं. घर पर अकेला बैठने से यहां बैठना बेहतर है'. उन्होने आगे कहा 'जब मैं चार लोगों के खुश चेहरे को देखता हूं, जो मेरे खाने का स्वाद लेते हैं तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है'. इस वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स ने कमेंट भी किया है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'और यहां हमारे पास ऐसे लोग हैं जो बस घर पर रहकर छुट्टी लेना चाहते हैं'.
ये भी पढ़ें: Viral Video: दुकान का ऑफर- डांस करोगे तो फ्री में आइसक्रीम! फिर लोगों ने जो किया वो वीडियो में देख लीजिए