इस्लामाबाद के हवाई क्षेत्र में दिखाई दिया यूएफओ, दो घंटे तक हवा में उड़ता दिखा
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को देखा गया है. जिसे हवा में तकरीबन 2 घंटे तक एक ही जगह पर देखा गया. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो से हड़कंप मच गया है.
हमने ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों में दूसरे ग्रहों से आए एलियन और उनके वाहनों को देखा है. जिसे आमतैर पर यूएफओ कहा जाता है. फिलहाल यूएफओ का पूरा नाम अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट होता है. जो आसमान में उड़ने वाली उस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसे पहचाना या फिर समझाया नहीं जा सकता है. हाल ही में एक अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को पाकिस्तान में उड़ते देखा गया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को दो घंटे के लिए आसमान में देखा गया है. जिसे देख यूजर्स में इसके बारे में जानने के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने इस अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के आसमान में उड़ते देखा है. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है.
फिलहाल अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को पहली बार देखने और उसे कैमरे में कैद करने वाले का नाम अर्सलान वारैच बताया जा रहा है. जिनका कहना है कि उन्होंने राजधानी के ऊपर मंडराते हुए त्रिकोणीय आकार के अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को तकरीबन 2 घंटे तक हवा में उड़ते हुए देखा. अर्सलान वारैच ने अंडीफाइंड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को अलग-अलग एंगल से शूट करने के लिए तकरीबन 12 मिनट से अधिक समय तक हवाई क्षेत्र में उड़ते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया.
फिलहाल अर्सलान वारैच का कहना है कि वह यह नहीं जानता की हवा में उड़ रही चीज क्या थी. उनके अनुसार 'मैंने इसे अलग-अलग समय पर 12 मिनट से अधिक समय तक फिल्माया, दर्जनों तस्वीरें लीं और दो घंटे के हवा में उड़ते देखा.' अर्सलान का कहना है कि 'मुझे नहीं पता कि यह क्या था, लेकिन मुझे पता है कि यह क्या नहीं था, यह एक पक्षी नहीं था'
इसे भी पढ़ेंः
मेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने रचा ऐसा ड्रामा, महिला ने तरस खाकर दे दी अपनी सीट, लेकिन फिर हुए ये खुलासा