ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल छुट्टी के पैसे न मिलने से गुस्साए एक शेफ ने रेस्टोरेंट के किचन में 20 कॉकरोच छोड़ दिए. टोनी विलियम्स नाम के एक शख्स ने अपने बॉस से छुट्टी के पूरे पैसों की मांग की थी. बॉस द्वारा दिए जा रहे 'हॉलिडे पे' (Holiday Pay) ऑफर से वो खुश नहीं था. इसलिए उसने रेस्टोरेंट में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद भी विलियम्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. लिहाजा उसके दिमाग में एक तरकीब सूझी और इसी तरकीब के तहत उसने रेस्टोरेंट के किचन में कॉकरोच से भरा जार छोड़ने का फैसला किया. 


लिंकन में रॉयल विलियम IV पब में छुट्टी के पैसों को लेकर बॉस से विलियम्स की बहस हो गई थी. उसने इस्तीफा देने के दो दिन बाद अपने प्लान को अंजाम दिया. कॉकरोच छोड़ने के बाद उसने एक मैसेज भेजा 'कॉकरोच बम द किचन' यानी कॉकरोच ने किचन में हमला बोल दिया है. वो जिस किचन में काम करता था, उसने उसमें ही कॉकरोच छोड़ा था. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जब मालिक को इस घटना के बारे में मालूम चला तो यह मामला अदालत की दहलीज तक जा पहुंचा. लिंकन क्राउन कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी. बताया गया कि कॉकरोच छोड़ने के बाद की गई सफाई में पब को लगभग 22,000 पाउंड (22.25 लाख रुपये) का नुकसान हुआ. 


किचन में छोड़े 20 कॉकरोच


अदालत को बताया कि 100 पाउंड हॉलीडे पे (10,119 रुपये) के ऑफर पर विवाद होने के बाद विलियम्स ने कॉकरोच से भरा जार छोड़ दिया. अभियोजन पक्ष के डेविड एगर ने कहा कि विलियम्स ऑफर से नाखुश था. हालांकि दो दिन बाद वो पब में वापस आया और एक लगभग 20 कॉकरोच किचन में छोड़ दिया. विलियम्स अपने पालतू जानवरों को खिलाने के लिए कॉकरोच को आमतौर पर एक जार में रखा करता था. उसने रसोई के बाकी कर्मचारियों को इन कीड़ों को न छूने की भी चेतावनी दी थी, क्योंकि वे बहुच जहरीले थे. 


अदालत ने सुनाई सजा


अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद टोनी विलियम्स को इस घटना का दोषी पाया. अदालत ने लिंकन के रहने वाले विलियम्स को 17 महीने के कारावास की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं, उसे दो साल के लिए निलंबित भी कर दिया गया है और यह भी कहा गया है कि विलियम्स को 200 घंटे का अनपेड कम्यूनिटी वर्क भी पूरा करना होगा. 


ये भी पढ़ें: Five Minute Walk: हर 30 मिनट में 5 मिनट टहलने का लें संकल्प, शरीर को मिलेंगे ये फायदे