Trending: कुत्तों को अक्सर उनकी वफादारी और ममता के लिए जाना जाता है. ये कुत्ते (Dog) उन जीवों से बहुत प्यार करते हैं जिन्हें ये पसंद करते हैं. इन कुत्तों के प्यार की कोई सीमा नहीं होती है जिसका उदाहरण इस वीडियो में देखा जा सकता है जिसमें एक लैब्राडोर कुत्ता (Labrador dog) और बत्तख के नन्हें चूज़े (Duckling) मौजूद हैं.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कुछ बत्तख के बच्चों के साथ बैठा हुआ है. ये बच्चे कुत्ते के ऊपर और आस पास बैठे खेल रहे हैं.  दरअसल ये कुत्ता इन 15 अनाथ बत्तख के बच्चों का फोस्टर पापा बना है. इस लैब्राडोर का नाम फ्रेड है और यह यूके के एसेक्स में माउंटफिचेट कैसल में रहता है. इससे पहले भी 2018 में नौ अनाथ बत्तखों को गोद लेने की इसकी कहानी वायरल होने के बाद ये कुत्ता तब इंटरनेट सनसनी बन गया था. फ्रेड नाम के इस कुत्ते ने कुछ और बत्तखों को पालने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया. फ्रेड अब 15 अनाथ बत्तखों का पालक पिता (Foster Father) बन गया है.


वीडियो देखें:







कुत्ता बना अनाथ बच्चों का सहारा


IFS अधिकारी सुसांत नंदा (Susanta Nanda, IFS) ने ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि प्यार कैसे जीवों के बीच एक बंधन स्थापित कर सकता है जो पूरी तरह से स्वार्थहीन होता है. वीडियो में इंसर्ट किए गए टेक्स्ट में लिखा है, "वे हमें सिखाते हैं कि करुणा क्या है. अनाथ बत्तखों के एक समूह के लैब्राडोर (Labrador) में नए पालक पिता (Foster Father) हैं. वे नए रिश्ते का आनंद ले रहे हैं."


ये भी पढ़ें:


Funny Video: ये 7 बिल्लियां हैं एक दूसरे की कॉपीकैट, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी


Watch: इस कुत्ते को है उड़ने का शौक! वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप