Trending News: बीते कुछ समय से हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप अपनी एक्स वाइफ और अभिनेत्री एंबर हर्ड को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल उनके बीच काफी लंबे समय से कानूनी विवाद चल रहा है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं एक बड़ा वर्ग उनके सपोर्ट में दिखाई दे रहा है. इसी बीच ब्रिटेन की मेकअप आर्टिस्ट ने अपने मेकअप आर्ट के जरिए सभी को हैरत में डाल दिया है.
अभिनेता जॉनी डेप ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में में अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है. फिलहाल उनकी पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फिल्म की सीरीज में उनका अभिनय किसी से छुपा नहीं है. ये देख दुनियाभर में हर कोई उनका फैन बन चुका है. वायरल हो रहे वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट को पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रैंचाइज़ी में डेप द्वारा निभाए गए कैरेक्टर कैप्टन जैक स्पैरो में खुद को ट्रांसफर करते देखा जा रहा है.
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को यूके बेस्ड मेकअप आर्टिस्ट हॉली मरे ने hollymurraymakeup नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. एक महिला अपने चेहरे पर मेकअप के जरिए खुद को ट्रांसफॉर्म करते हुए कैप्टन जैक स्पैरो के रूप में बदल लेती है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेकअप आर्टिस्ट का हुनर इतना परफेक्ट है की उनके और जैक स्पैरो के चेहरे में काफी ज्यादा समानता नजर आती है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर नेटिजन्स हॉली के मेकअप आर्ट की सराहना करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'ब्रिलिएंट जॉब कैप्टन जैक,'. वहीं एक अन्य ने लिखा कि आप कमाल के हैं, ऐसे कमाल के काम करते रहिए.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अजगर के साथ खेल रहा था लड़का, अचानक बिगड़ा उसका मूड, फिर जो हुआ देखें वायरल वीडियो में