दिवाली की रौनक अब देशभर में फैलने लगी है. कुछ ही दिनों में ये त्योहार दस्तक देने वाला है. दिल्ली-एनसीआर में भले ही लोगों को पटाखे जलाने की इजाजत नहीं दी गई हो, लेकिन देश के अन्य शहरों में लोग दिवाली का त्योहार पटाखों के साथ ही मनाने वाले हैं. पटाखे जलाते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि एक लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ है, जो पटाखे तो नहीं जला रहा था, मगर बेचारा उसकी चपेट में आ गया. 


ब्रिटेन में जमीन पर फेंके गए पटाखे को उठाने के चलते एक शख्स को अपनी दो उंगलियां गंवानी पड़ गई हैं. जैसे ही वह पटाखे को उठाने के लिए गया, वैसे ही वह फट गया, जिसकी वजह से ऐसी आग लगी कि उसने जो कपड़े पहने थे, वो पिघलकर उसकी त्वचा से चिपक गए. दरअसल, लिवरपूल शहर के एगबर्थ में आतिशबाजी की गई थी. ये व्यक्ति आतिशबाजी के बाद वहां पर साफ-सफाई के लिए गया था, लेकिन तभी उसके साथ ये हादसा हो गया. 


पीड़ित के रिश्तेदार ने बयां किया वाकया


घायल व्यक्ति के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसके पास साफ-सफाई करने के लिए सभी उपकरण थे. लेकिन जिस छड़ी के जरिए उसे कूड़ा उठाना था, वो इतना ज्यादा बड़ा नहीं था कि पटाखे को उठा सके. यही वजह है कि वह हाथों के जरिए पटाखे को उठाने के लिए झुका और उसने उसे अपने हाथ में उठाया. लेकिन तभी उसमें धमाका हो गया. पीड़ित शख्स उस वक्त अकेले काम कर रहा था. मगर तभी वहां से गुजर रही एक महिला ने उसकी हालत को देखा और एंबुलेंस बुलाई. 


गंवा दी दो उंगलियां 


रिश्तेदार ने बताया कि ये घटना 1 नवंबर को सामने आई और शनिवार रात उसकी सर्जरी की गई है. इस हादसे में उसे अपनी दो उंगलियां गंवानी पड़ी है. उसने बताया कि धमाका इतना ज्यादा जबरदस्त था कि उसकी त्वचा से उसके कपड़े पिघलकर चिपक गए. शरीर पर शार्पनेल भी घुस गए. रिश्तेदार का कहना है कि इस हादसे में उसकी आंखों पर भी चोटें आई हैं. मगर गनीमत ये रही है कि इसकी वजह से उसकी आंखों की रोशनी नहीं गई है.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टिकटॉकर का प्राइवेट वीडियो वायरल, कैमरे पर फूट-फूटकर लगी रोने, कहा- 'कतर में बैठा...'