ब्रिटेन का एक शख्स स्पर्म डोनेट कर 180 से अधिक बच्चों का पिता बन चुका है. हालांकि, शख्स इस समय अलग परेशानी से गुजर रहा है. लोगों का मानना है कि स्पर्म डोनेट के जरिए यह शख्स महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा पूरी करता है. हालांकि, ऐसा नहीं है और शख्स ने इस बारे में खुलकर बात की है.


न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 52 साल के इस शख्स का कहना है कि वह 180 से अधिक बच्चों का पिता बन चुका है लेकिन उसे अभी तक सच्चा प्यार नहीं मिला. वह अभी भी सच्चा प्यार पाने के लिए तरस रहा है. इस शख्स का कहना है कि वह प्राकृतिक गर्भाधान, आंशिक गर्भाधान और कृत्रिम गर्भाधान सहित विभिन्न तरीकों का उपयोग करके स्पर्म डोनेट कर रहा है. 






"सेक्स के लिए ये सब नहीं करता"


शख्स ने कहा, "मुझे तब बहुत दुःख होता है जब लोग मुझे यह कहते हैं कि मैं सेक्स के लिए ये सब करता हूं. लेकिन ऐसा नहीं है, अगर किसी को बहुत अधिक सेक्स चाहिए तो उसे शादी कर लेनी चाहिए या गर्लफ्रेंड बना लेनी चाहिए. मैं महिलाओं से महीने में केवल एक या दो बार ही मिलता हूं."


पार्टनर की तलाश जारी


शख्स ने आगे कहा, "मैं किसी महिला से केवल एक या दो बार ही मिलता हूं. इसके बाद वह गर्भवती हो जाती हैं. फिर हमारा मिलना बंद हो जाता है. अगर उन्हें दूसरे बच्चे की जरूरत होती है, तभी हमारी बातचीत होती है. कभी -कभी मुझे सेक्स नहीं बल्कि सिर्फ गले मिलने वाला चाहिए होता है. अभी मैं पार्टनर की तलाश कर रहा हूं. उम्मीद है कि कोई मुझे उसी रूप में अपनाएगा, जैसा मैं हूं."  


ये भी पढ़ें-


Watch: शराब से नहाया, कार की छत पर शर्ट उतारकर नाचा, बीच सड़क पर पार्टी करते शख्स का Video वायरल