(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूस के खिलाफ जंग में आगे आईं पूर्व मिस यूक्रेन, देश की रक्षा करने की खाई कसम
द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना यूक्रेनी सेना (Ukraine Military) में शामिल हो रही हैं क्योंकि वो रूस के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए लड़ना चाहती है.
यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के नेतृत्व में यूक्रेन की सेना रूस का सामना कर रही है. राष्ट्रपति ने पहले ही अपने नागरिकों से रूस के खिलाफ जंग में समर्थन की अपील कर चुके हैं. इस बीच यूक्रेन की एक पूर्व ब्यूटी क्वीन रूस के खिलाफ जंग में शामिल हुई हैं. पूर्व मिस यूक्रेन (Former Miss Ukraine) अनास्तासिया लेना (Anastasia Lenna) ने रूसी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपने देश की रक्षा करने की कसम खाई है. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना यूक्रेनी सेना (Ukraine Military) में शामिल हो रही हैं क्योंकि वो रूस के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए लड़ना चाहती है. अनास्तासिया लेना ने साल 2015 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व किया था और अब यूक्रेनी मिलिट्री में शामिल हो रही हैं.
रूसी सेना से लड़ेगी पूर्व मिस यूक्रेन
पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना (Anastasia Lenna) का कहना है कि हर वो शख्स जो आक्रमण करने के इरादे से यूक्रेनी सीमा पार करता है उसे मार गिराया जाएगा. पूर्व ब्यूटी क्वीन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर रूस के खिलाफ जंग में शामिल होने से संबंधित पोस्ट साझा की थी. उन्होंने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर असॉल्ट राइफल के साथ मिलिट्री गियर पहने अपनी तस्वीरें साझा कीं थी. स्काई न्यूज के मुताबिक अनास्तासिया लेना ने भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के समर्थन में एक संदेश पोस्ट किया था. उन्होंने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को सच्चे और मजबूत नेता के रूप में सम्मानित करते हुए सैनिकों की एक तस्वीर साझा की.
View this post on Instagram
पूर्व मिस यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन की अपील की
रूस के साथ जारी जंग के बीच पूर्व मिस यूक्रेन (Former Miss Ukraine) ने अपने 2 लाख फॉलोअर्स के साथ साझा किए गए कई अन्य पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय समर्थन की भी अपील की है. एक पोस्ट में उन्होंने अपने देशवासियों से सड़क के संकेतों को हटाने के लिए कहा ताकि रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) के लिए देश को नेविगेट करना मुश्किल हो जाए. अनास्तासिया लेना कीव (Kyiv) में स्लाविस्टिक यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में स्नातक हैं. वो पांच भाषाएं बोल और समझ सकती है. वो एक ट्रांसलेटर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
10 साल पहले खो गया था पत्नी का आईफोन, अब टॉयलेट में मिला, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी