(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ukraine Russia War: रूसी फ्रिज में ठसाठस भरे हैं मैकडॉनल्ड्स के बर्गर, जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का राज
Ukraine Russia War: यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में रूस में मैकडॉनल्ड्स ने अपने कारोबार पर रोक लगाने की घोषणा की है. मैकडॉनल्ड्स ने रूस में 850 शाखाओं को बंद कर दिया है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में रूस में मैकडॉनल्ड्स ने अपने कारोबार पर रोक लगाने की घोषणा की है. जिसके बाद एक मैकडॉनल्ड्स प्रेमी ने अपने फ्रिज में बर्गर ठूस दिए हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में फ्रिज के अंदर कम से कम 50 बर्गर ठसाठस भरे हुए दिख रहे हैं.
मैकडॉनल्ड्स द्वारा रूस में अस्थाई रूप से 850 शाखाओं को बंद करने की घोषणा के बाद, कुछ लोगों ने बिग मैक £ 250 में ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है. इस बीच ऑनलाइन नीलामी साइटों में लिस्टिंग के साथ तहलका मच गया है, क्योंकि लोग मैकडॉनल्ड्स के खाने के ऑर्डर पर लाभ कमाने की कोशिश कर रहे हैं जो अब देश में कहीं और उपलब्ध नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन वेबसाइट पर मैकडॉनल्ड्स फूड जिसमें- एक डबल बिग मैक, एक डबल रॉयल, चिप्स के दो बड़े हिस्से, 18 मैकनगेट्स और मोज़ेरेला डिपर शामिल हैं, ब्रिकी के लिए £ 255 में उपलब्ध हैं. इस विज्ञापन में यह भी दावा किया गया कि ‘खाना अभी गर्म’ है. इसी तरह एक उत्सुक व्यक्ति ने बिग मैक फूड की कीमत £250 रखी, जबकि दूसरे ने मैकडॉनल्ड्स के सामान के तीन बैग £639 में बेचने की कोशिश की.
मैकडॉनल्ड्स ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह रूस में अपने स्टोर अस्थायी रूप से बंद कर रहा है, जो कंपनी के वार्षिक $ 2bn राजस्व का लगभग 9% लाता है. इस खबर ने देशभर में हंगामा मचा दिया, क्योंकि प्रशंसक दुकानों के बंद होने से पहले अपने अंतिम फास्ट फूड को पाने के लिए मैकडॉनल्ड्स के 850 रेस्तरां के बाहर जुट गए.
यह भी पढ़ें: