रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. यूक्रेन में चारों तरफ तबाही का मंजर है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है. इसके अलावा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है. रूस की सेना ने यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला किया है, जिसमें 70 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर है. हालात बेहद खराब हो चुके हैं. दोनों देशों के बीच छिड़ी इस जंग में आम नागरिक पिस रहे हैं. हजारों-लाखों लोगों के आशियाने उजड़ चुके हैं, इसके अलावा लाखों की संख्या में लोगों ने हमलों से बचने के लिए पड़ोसी मुल्कों में शरण ली है. ऐसे में यूक्रेन से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो दिल दहला देने वाले हैं. इन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग अपने घरों के मलबे को समेटते हुए नजर आ रहे हैं. तिनका-2 समेटकर कभी उन्होंने जिस आशियाने को बनाया था, आज उसका उन्हें मलबा समेटना पड़ रहा है. उन्होंने कभी सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की होगी.


उजड़े आशियानों का मलबा समेट रहे लोग


तबाही का मंजर दिखा रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रूसी सेना के मिसाइल हमलों से इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं और अब लोग अपने घरों का मलबा समेट रहे हैं. मलबे के बराबर में बच्चे झूला झूल रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में दीपांशु काबरा ने लिखा- ‘जहां मिसाइलें गिरीं, वहां अब लोग अपने आशियाने का मलबा समेट रहे हैं, बच्चे पास में झूला झूल रहे हैं. युद्ध का बच्चों पर बड़ा दुष्प्रभाव पड़ता है. काश किसी बच्चे को युद्ध के दिन ना देखना पड़े, व हर मसलों का शांतिपूर्ण समाधान हो’.






यह भी पढ़ें:


जिस कंपनी में नौकरी के लिए किया अप्लाई, उसी कंपनी की बुराई कर वीडियो किया अपलोड


महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान, उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी कतार