यूक्रेन की महिलाओं को फ्लर्टी मैसेज भेज रहे रूसी सैनिक, मिलने के लिए भी बुलाया
यूक्रेनियन महिला ने कहा मैं कभी भी दुश्मन के साथ बात करने पर विचार नहीं करूंगी. मैंने Tinder पर उनकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी. लेकिन बहुत से ऐसे थे जो मैसेज भेजे जा रहे थे.
![यूक्रेन की महिलाओं को फ्लर्टी मैसेज भेज रहे रूसी सैनिक, मिलने के लिए भी बुलाया Ukraine Russia War Russian soldiers sending flirty messages to Ukrainian women, called to meet यूक्रेन की महिलाओं को फ्लर्टी मैसेज भेज रहे रूसी सैनिक, मिलने के लिए भी बुलाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/9279133a66ad5cf0c152b0f66e2f17af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला करना शुरू कर दिया है. हालांकि रूसी सेना की ओर से अभी बड़े पैमाने पर हमला नहीं किया गया है लेकिन यूक्रेन की राजधानी कीव और Kharkiv शहर के अलग-2 हिस्सों में धमाके की आवाज सुनी गई है. इसी बीच रूस के सैनिक यूक्रेन की महिलाओं को फ्लर्टी मैसेज भेज रहे हैं. यूक्रेन की एक महिला ने इस बात का दावा किया है. महिला ने कहा कि रूसी सैनिक उसे Tinder पर फ्लर्टी मैसेज भेज रहे हैं. कीव की रहने वाली Dasha Synelnikova नामक महिला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रूसी सैनिक उन्हें टिंडर पर मैसेज और रिक्वेस्ट भेज रहे हैं.
दर्जनों रूसी सैनिकों ने बनाई टिंडर पर प्रोफाइल
द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, आंद्रेई, अलेक्जेंडर, ग्रेगरी और णाइकल सहित दर्जनों रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की महिलाओं को आकर्षित करने के लिए टिंडर पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट की है. Dasha Synelnikova ने द सन को बताया कि वह कीव मैं रहती हैं, लेकिन जब उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि बहुत सारे रूसी सैनिकों ने टिंडर पर प्रोफाइल बनाई है तो मैंने अपनी लोकेशन सेटिंग को Kharkiv में बदल दिया, लेकिन वहां भी उन्हें रूसी सैनिकों के मैसेज आने लगे. बता दें कि रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर Kharkiv से महज 20 मील की दूरी पर है.
सैनिक से हुई Dasha की चैट
Dasha बताया कि उनकी 31 वर्षीय आंद्रेई (कथित रूसी सैनिक) के साथ मैसेज पर बात हुई. Dasha ने आंद्रेई से पूछा तुम कहां हो? क्या तुम Kharkiv में हो? इस पर आंद्रेई ने कहा- 'बेशक मैं Kharkiv में नहीं हूं लेकिन मैं करीब हूं, 80 किमी दूर हूं बस.' Dasha ने फिर पूछा- क्या आपकी हमसे मिलने की कोई योजना है? इस पर आंद्रेई ने जवाब दिया- मैं खुशी के साथ आऊंगा लेकिन 2014 से यूक्रेन में रूसी लोगों का स्वागत नहीं किया गया है. Dasha ने फिर पूछा- “तुम क्या करते हो? इस पर Andrei ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
Dasha ने कहा कि टिंडर पर उन्हें भेजी गई एक तस्वीर में रूसी सैनिक कसी हुई धारीदार बनियान में नजर आ रहा था. वहीं एक दूसरी तस्वीर में एक आदमी अपनी बंदूक के साथ बेड पर लेटकर पोज देता हुआ दिखाई दे रहा था. Dasha ने कहा कि हालांकि मुझे उनमें से कोई भी आकर्षक नहीं लगा. उन्होंने कहा, 'मैं कभी भी दुश्मन के साथ बात करने पर विचार नहीं करूंगी. मैंने Tinder पर उनकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी. लेकिन बहुत से ऐसे थे जो मैसेज भेजे जा रहे थे.'
यह भी पढ़ें:
पति के फोन पर आए एक मेल ने उड़ा दिए नई नवेली दुल्हन के होश, हनीमून पर ही लिया तलाक का फैसला
देसी अंदाज में कम संसाधन में भी शख्स ने बना दी चाय, परोसने के स्टाइल ने जीता सभी का दिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)