Ukraine-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच खूनी जंग जारी है. रूसी सैनिक (Russian Soldiers) लगातार हमला कर कीव समेत यूक्रेन के कई इलाकों को निशाना बना रहे हैं. इसमें भारी संख्या में सैनिक और आम नागरिक हताहत भी हो रहे हैं. रूसी हमले में अह तक 198 लोगों की जान जा चुकी है. यूक्रेन और रूस में जारी जंग के बीच एक संत की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में संत जेवलिन (St Javelin) के हाथ में टैंक रोधी मिसाइल लांचर (Anti Tank Missile Launcher) है. यूक्रेन में भयानक मंजर के बीच संत जेवलिन की तस्वीर काफी सुर्खियों में है. लोग इन्हें सम्मान के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस संत की वजह से उन्हें हौसला मिल रहा है. लोगों को संत जेवलिन से उम्मीद है कि ये उनकी रक्षा करेंगे.


कौन हैं संत जेवलिन?


रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन (Ukraine) में कई सैन्य ठिकानों को नष्ट करने का दावा कर रहे हैं वही यूक्रेन के सैनिकों का भी दावा है कि उन्होंने रूस के कई टैंकों और फाइटर प्लेन को मार गिराए हैं. जंग के बीच जेवलिन की तस्वीर यूक्रेन के लोगों के लिए हिम्मत का एक चेहरा बन गई है. संत के हाथों में जेवलिन मिसाइल (Javelin Missile) यूक्रेन के लोगों का हौसला बढ़ा रहा है. दरअसल 1980 के दशक में अमेरिकी रक्षा कंपनियों ने जेवलिन मिसाइल को डिजाइन किया था. इसका वजन करीब 50 पाउंड है. इसे देश की सेना अपने कंधों पर रखकर फायर कर सकती है. रूसी सैनिकों से मुकाबले के लिए यूक्रेन की सेना इस एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चर पर काफी हद तक निर्भर है.


क्या है जेवलिन मिसाइल?


जेवलिन मिसाइलों (Javelin Missiles) को सैन्य वाहन, टैंक और बंकरों को तबाह करने के लिए एक बेहतर हथियार के तौर पर माना जाता है. ये मिसाइल अपने टारगेट को निशाना बनाने के लिए इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं. सेना के जवान इससे काफी आसानी से बख्तरबंद गाड़ियों और टैंक को निशाना बना सकते हैं. साल 2018 में यूक्रेन ने अमेरिका से इस हथियार की खरीद की थी. संत जेवलिन संकट का प्रतीक बनने के अलावा यूक्रेन का समर्थन करने के लिए धन जुटाने के लिए इसी नाम से एक वेबसाइट शुरू की गई. वेबसाइट आइकन के साथ कपड़े, झंडे और स्टिकर बेच रही है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोग करते हैं इस शख्स की डिनर प्लेट का इंतजार, ये है खास बात


Ukraine-Russia War: राजधानी कीव के दरवाजे पर पहुंची रूसी सेना, यूक्रेन सुरक्षा बलों ने अपने नागरिकों से मांगी ये मदद