बीते छह दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के खत्म होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. लगातार जारी हमले के बीच यूक्रेन से तकरीबन 5 लाख ज्यादा लोग देश छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. इसी बीच ऐसी भी कई खबरें आ रही हैं कि बड़ी संख्या में लोग सेना में भर्ती होकर देश के लिए जंग लड़ने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं. हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक यूक्रेनी नागरिक ने अपने रूसी बॉस की लग्जरी यॉच को डुबोने की कोशिश की है.
दरअसल एक खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के विरोध के रूप में कथित तौर पर यूक्रेनी नाविक ने रूसी बॉस की लग्जरी यॉच को डुबोने की कोशिश की है. जिसकी कीमत 7.7 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय तारास ओस्तापचुक ने रूस के युद्ध का विरोध करते हुए 156 फुट के लग्जरी यॉच के इंजन रूम में वाल्व खोलने की कोशिश की है.
खबरों के मुताबिक रूसी बॉस की लग्जरी यॉच स्पेन के मल्लोर्का में डॉक किया गया था, जहां पर यूक्रेन के शिप इंजीनियर ओस्टापचुक ने इसे डूबाने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसे स्पेन के सिविल गार्ड ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को अदालत में पेश किया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि यूक्रेन के नागरिक ने जज के सामने अपना जुल्म कबूल करते हुए कहा है कि उसे अपने किए पर पछतावा नहीं है.
गिरफ्तार किए गए यूक्रेनी नागरिक का कहना है कि 'मैंने जो कुछ भी किया है उसके लिए मुझे खेद नहीं है और मैं इसे फिर से करूंगा.' उसका कहना है कि उसका बॉस एक क्रिमनल हो जो कि यूक्रेन के लोगों को मारने वालों को हथियार बेच रहा है. जिस लग्जरी यॉच को डूबोने की कोशिश की गई उसका नाम लेडी अनास्तासिया बताया जा रहा है, यह लग्जरी यॉच 156 फूट लंबी बताई जा रही है. जो कि रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के सीईओ अलेक्जेंडर मिजीव की है. जो कि रूस को जहाजों, टैंकों और लड़ाकू वाहनों का निर्यात करती है.
इसे भी पढ़ेंः
Russia Ukraine War: यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं 5 लाख से ज्यादा लोग, इन देशों में ले रहे हैं शरण