Trending Video: 29 मई को यूक्रेनियन शरणार्थी रोज़ानिया राइसन अपने कुत्ते से मिलीं और उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा. लगभग तीन दिनों तक कुत्ते को क्वारंटाइन में रखा गया और उसके बाद कुत्ते से मिली रोज़ालिया राइसन बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को यूएस-मैक्सिको बॉर्डर पर उन्हें और उनके कुत्ते को नियमों के तहत अलग कर दिया गया था.
'ये तीस दिन काफी कठिन थे'
मिली जानकारी के अनुसार, कुत्ते की देखरेख की जिम्मेदारी सैन डिएगो ह्यूमन सोसाइटी पर थी. कुत्ते की मालिक रोज़ालिया राइसन ने कहा, "कुत्ते के बिना उनको ये तीस दिन काटना काफी कठिन था." बता दें कि कुत्ते का नाम पर्सिया है, जो पोमेरियन ब्रीड का है.
पर्सिया के मालिक यूक्रेन के चर्कासी क्षेत्र के रहने वाले हैं. सैन डिएगो ह्यूमन सोसाइटी ने कहा कि रोज़ालिया राइसन अपने पति, मां और कुत्ते के साथ मैक्सिको पहुंची थी. यहां उनके कुत्ते को तीन दिनों तक क्वारंटाइन में रखा गया और 29 मई को कुत्ता रोज़ालिया के हवाले कर दिया गया.
सैन डिएगो ह्यूमन सोसाइटी के अध्यक्ष और सीईओ गैरी वीट्ज़मैन ने कहा, "पालतू जानवर परिवार हैं, और परिवारों को कभी भी अलग नहीं किया जाना चाहिए." सोसाइटी की ओर से बताया गया कि वो सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के साथ मिलकर ये कोशिश कर रहे हैं कि सभी शरणार्थियों के जानवरों की अच्छे से देखरेख की जाए.
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन की जंग में पालतू जानवरों ने भी भारी कीमत चुकाई है. यूक्रेन में कई पालतू जानवर जंग की भेंट चढ़ गए. कुछ जानवरों की जान चली गई तो कुछ के मालिकों की मौत हो गई. जंग में इन बेजुबान जानवरों ने बिना किसी कसूर ही अपनी जान गंवा दी. ऐसे में सैन डिएगो ह्यूमन सोसाइटी जैसे संगठन समाज में इन पालतू जानवरों की देखरेख कर मिसाल पेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दो मासूम बच्चों की इस मुलाकात ने जीता लोगों का दिल, देखिए ये Cute Video
ये भी पढ़ें- Viral Video: शराब का ट्रक पलटा तो बच्चे भी लूटने लगे बोतलें, Social Media यूजर्स बोले- 'शर्मनाक'