Trending Video: सोशल मीडिया पर अजीब अजीब तरह की वीडियो आप रोज देखते होंगे. इनमें कई लोग जान बूझकर अजीब हरकतें करते हैं तो कुछ के साथ अजीब हरकतें हो जाती हैं. फिल्मों के सीन हो या फिर कोई ड्रामा, मीमर्स मीम बनाने के लिए कंटेंट निकाल ही लेते हैं. लेकिन इस बार क्रिकेट के मैदान से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई बस यही कह रहा है कि बस कर दो अंपायर साहब, डांस आप कर रहे हो, शर्म हमें आ रही है. वायरल वीडियो कथित तौर पर एक टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का बताया जा रहा है जो सूरत में आयोजित होती है. 


अंपायर करने लगा अजीब हरकतें


मैच में जैसे ही बॉलर ने बॉल डाली वैसे ही बॉल वाइड हो गई. वाइड देने के लिए अंपायर अपने हाथों को फैला कर टाइटैनिक पोज देते हैं, लेकिन इस मैच के अंपायर को कुछ और ही सनक चढ़ी थी. बॉल के वाइड होते ही अंपायर अपने सिर के बल खड़ा हो गया और अपनी दोनों टांगों को चौड़ा कर वाइड का इशारा देने लगा. इसके बाद अगली बॉल पर जब बल्लेबाज ने छक्का जड़ा तो अंपायर ने सिर के बल खड़े होकर अपनी दोनों टांगों से छक्के का इशारा दिया. 


आउट हुए बल्लेबाज को चिढ़ाया


अंपायर मैच को लेकर फुल मूड में था.  ऐसा लग रहा था कि अंपायर को डांसर बनना था लेकिन घर वालों के दबाव में वो अंपायर बन गया. अजीब हरकतें कर रहा अंपायर यहीं नहीं रुका. जब बल्लेबाज आउट हुआ तो अंपायर ने अपने दोनों हाथों अंगूठों को कान के पास रखकर बच्चों वाले अंदाज में पवेलियन जा रहे बल्लेबाज को चिढ़ाना शुरु कर दिया. अंपायर के डांस से लग रहा था मानों आज ही ये नागमणि लेकर अपने घर जाएगा. 


डीआरएस पर दिए अजीब इशारे


मैच में जब डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम लेने की बारी आई तो अंपायर ने लेट कर अपने ही अंदाज में DRS का इशारा किया. अंपायर की इन हरकतों को देख आप या तो हंस पड़ेंगे या फिर जी भर कर रोने लगेंगे. यूजर्स अंपायर को देखकर बोल रहे हैं कि इसे किसी ने वाटर बॉटल की जगह क्वार्टर बॉटल पकड़ा दी है. 


यूजर्स ने जमकर लिए मजे


Surat Tennis Cricket नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को 9.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स वीडियो को लेकर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे लगता है इस अंपायर को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है. एक और यूजर ने लिखा...यह डांसर बनना चाहता था लेकिन घर वालों ने इसे अंपायर बना दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह पहला मैच है जहां लोग खिलाड़ी को नहीं बल्कि अंपायर को देखने आए हैं.


यह भी पढ़ें: Video: फुटबॉल मैच की दिवानगी, ताबूत में पड़ा रह गया शव, परिवार देखने लग गया मैच