Trending Video: कहते हैं रात का भूला अगर सुबह को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते, लेकिन अगर रात का भूला 70 साल बाद घर आए तो उसे आप क्या कहेंगे? जाहिर है आप इसे चमत्कार ही मानेंगे. ऐसा ही एक चमत्कार हुआ है कैलिफोर्निया के एक परिवार के साथ, जिनका 73 साल पहले अगवा हुआ 6 साल का बच्चा आज जिंदा और ही सलामत उन्हें वापस मिल गया है. ये कहानी है 79 साल के एल्बिनो की जिन्हें 1951 में एक महिला ने कैंडी दिलाने के बहाने किडनैप कर लिया था. 70 सालों से ज्यादा वक्त तक एल्बिनो लापता रहे, लेकिन अब वो अपने परिवार के साथ हैं. आइए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी से रूबरू कराते हैं.


1951 में कैंडी के बहाने फुसलाकर महिला ने किया था अगवा


21 फरवरी 1951 में एक महिला ने कैंडी दिलाने के बहाने एल्बिनो को वेस्ट ऑकलैंड पार्क से बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था. एल्बिनो वहां एक पार्क में अपने बड़े भाई के साथ खेल रहा था. महिला एल्बिनो के पास आई और एल्बिनो से वादा किया कि वह उसे कैंडी खिलाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला एल्बिनो का अपहरण कर उसे पूर्वी तट पर ले गई जहां उसने एल्बिनो को अपने बेटे की तरह पाला. 70 सालों से ज्यादा वक्त तक एल्बिनो अपने परिवार से दूर रहे, लेकिन परिवार के दिल में उसके लिए हमेशा जगह रही, उसकी तस्वीरें रिश्तेदारों के घर में टंगी हुई थी और हर किसी को आस थी कि वह जिंदा वापस लौट आएगा. 2005 में एल्बिनो की असली मां की मृत्यु हो गई, लेकिन तब तक भी उसने ये उम्मीद नहीं छोड़ी कि उसका बेटा वापस लौटकर आएगा.


यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो


2020 में करवाया डीएनए टेस्ट, 2024 में जिंदा मिले एल्बिनो


एल्बिनो की भतीजी एलेक्विन ने अपने चाचा की खोज की शुरुआत की, उसने पुलिस की मदद ली. 2020 में पहली बार एलेक्विन को लगा कि उसके चाचा अब भी जिंदा हो सकते हैं. इसी जिद में उसने अपने चाचा को पुलिस और जांच एजेंसियों की मदद से खोजना शुरू किया. 2020 में एलेक्विन ने ऑनलाइन डीएनए टेस्ट भी करवाया जो कि 22 प्रतिशत एल्बिनो से मैच हो गया. इसके बाद उसकी उम्मीदें और ज्यादा मजबूत हो गई. साल 2024 में एलेक्विन और उसकी बेटियों ने फिर से एल्बिनो की खोज शुरू की. ओकलैंड पब्लिक लाइब्रेरी में जाने पर, उसने ट्रिब्यून के लेखों की माइक्रोफिल्म देखी - जिसमें लुइस और रोजर की तस्वीर भी थी - जिससे उसे यकीन हो गया कि वह सही रास्ते पर है. वह उसी दिन ऑकलैंड पुलिस के पास गई और उन्हें सब बताया.


यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन


अब रिटायर्ड फायर फाइटर हैं एल्बिनो


20 जून को एफबीआई ने एलेक्विन को सूचना दी कि उनके चाचा मिल गए हैं. 24 जून को, एफबीआई की सहायता से, लुइस अपने परिवार के सदस्यों के साथ ऑकलैंड आये और एलेक्विन, उसकी मां और अन्य रिश्तेदारों से मिले. अगले दिन एलेक्विन अपनी मां और अपने नए चाचा को लेकर कैलिफोर्निया के स्टेनिस्लॉस काउंटी में रोजर के घर पहुँची. आपको बता दें कि एल्बिनो एक रिटायर्ड फायर फाइटर और मरीन कॉर्प्स के अनुभवी हैं.


यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा