Trending Video: दिल्ली मेट्रो एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही दिमाग में फुल ऑन ड्रामा चलने लग जाता है. कभी गाली गलौज, मारपीट तो कभी लात घूसे. यह सब दिल्ली मेट्रो में एक दम आम है. आए दिन सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें दो लड़के एक अधेड़ उम्र के शख्स को चांटे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास की बताई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
लड़कों ने अंकल को लगाए लगातार थप्पड़
दरअसल, वायरल वीडियो में दो लड़कों की एक अंकल से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई, जिसके बाद अंकल पर इल्जाम है कि उन्होंने लड़कों को मां बहन की गालियां दी. इसके बाद लड़कों ने अंकल को समझाया कि आप तमीज से बात कीजिए आपके घर में भी मां बहन हैं. लेकिन तभी उनमें से एक लड़का अचानक अंकल को कस कर थप्पड़ मार देता है, जिसके बाद तो मानों दूसरे लड़के के भी हाथ पैरों में जान आ जाती है और वो भी अंकल के एक साथ 2-3 चांटे रसीद कर देता है. इस पर अंकल कहते हैं कि तुमने मारा कैसे, जिसके बाद लड़के कहते हैं कि अभी तो सिर्फ हाथ उठाया है. इसके बाद आसपास कई सारे यात्रियों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Video: कोक में दूध मिलाकर क्यों पी रहे हैं भारत के इस राज्य के लोग? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
यात्रियों ने हड़काया
मारपीट होने के बाद लड़कों के साथ शामिल एक लड़की उन्हें रोकती है और झगड़े को सुलझाने की कोशिश करती है. इसके बाद मेट्रो में खड़े कुछ यात्री लड़कों को हड़काते हैं और झगड़े को सुलझाते हैं. उनमें से एक शख्स ये बोलता हुआ दिख रहा है कि कभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा तू. इसके अलावा यात्री कहते हुए दिख रहे हैं कि इसने शराब पी हुई है. इस तरह की तमाम बातों के बीच वीडियो क्लिप खत्म हो जाती है. वीडियो को लेकर यूजर्स भी आपस में बंट गए हैं.
यह भी पढ़ें: आठ रुपये का शाही पनीर और 5 रुपये की दाल मखनी, 1985 में रेस्टोरेंट के खाने का बिल हो रहा वायरल
कमजोर पर जोर चलाने से क्या होगा
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेशर्मों शर्म करो, वो तुम्हारे बाप की उम्र का है. एक और यूजर ने लिखा...लड़की साथ में है इसलिए होशियारी दिखा रहा है, भारी न पड़ जाए किसी दिन. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये देखो छपरी, कमजोर पर जोर आजमाइश कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लड़कों की इस हरकत को सही ठहराया.
यह भी पढ़ें: किन्ने पैसे हुए! छोटे बच्चे ने पुलिस से पूछी एफआईआर दर्ज करने की कीमत, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी