Watch: अंकल ने की आंटी के डांस की वीडियो रिकॉर्डिंग, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो
Viral Video: वीडियो में एक साथ कई लोगों को अपनी अपनी पत्नियों के डांस की रिकॉर्डिंग करते दिखाया गया है. वीडियो देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है.
![Watch: अंकल ने की आंटी के डांस की वीडियो रिकॉर्डिंग, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो uncles recording video of wives dancing on stage video viral on social media Watch: अंकल ने की आंटी के डांस की वीडियो रिकॉर्डिंग, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/e2455c9cbf0b1bdf456d67f3d7ab39031657340293_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: कहते हैं उम्र चाहे जितनी बढ़ जाए लेकिन दिल तो हमेशा जवां ही रहता है. एक दूसरे के प्रति प्यार (Love) जाहिर करने की कोई उम्र नहीं होती, जबकि उम्र के साथ पति पत्नी के आपसी रिश्ते और मजबूत होते हैं. इसी बात को साबित करते एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्टेज पर कई महिलाएं डांस कर रही होती हैं और उन सबके पति अपने अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे होती हैं.
वायरल क्लिप को इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपलोड किया गया है. इस क्लिप में कई आदमी अपने अपने मोबाइल पर वीडियो बना रहे होते हैं. जब कैमरा दूसरी तरफ जाता है तो देखा जा सकता है कि एक मंच पर कुछ महिलाएं घेरा बनाकर डांस कर रही होती हैं. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे आदमियों की खास बात ये होती है कि इसमें जवान से लेकर बूढ़े भी शामिल होते हैं. ये दृश्य दर्शाता है कि आज की युवा पीढ़ी से ये बुजुर्ग कुछ कम नहीं हैं. ये भी अपना हर पल यादगार के तौर पर सहेज के रखना चाहते हैं. उनकी पत्नियां भी उम्र को पीछे छोड़कर ताल से ताल मिलाते दिखाई देती हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
पुरानी पीढ़ी नया जोश
ये वीडियो देखने में बहुत दिलचस्प है जो अटूट बंधन को दिखाने के साथ ही साथ ये भी बताता है कि पुरानी पीढ़ी के लोग भी आज पीढ़ी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं और अपने को ज़माने के साथ ढालते हुए हर पल को एंजॉय करते है.
वीडियो है हिट
वीडियो को 12 जून को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. जिसके बाद अब तक इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अंकल और आंटियों की ये केमिस्ट्री सोशल मीडिया (Social Media) पर हिट हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Watch: रेस में 60 साल के आदमी ने मारी बाजी, युवा लड़कों को पछाड़कर हासिल की जीत
Viral Dance Video: बॉलीवुड गाने पर दुल्हा-दुल्हन ने किया गजब डांस, देखिए इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)