Video: महिला ने मौत को दिया चकमा...दुकान में घुसी बेकाबू बस का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
Viral Video: एक महिला अपनी दुकान में खड़ी है और उसे ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उसके साथ क्या होने वाला. अपनी मस्ती में काम कर रही महिला को अचानक बेकाबू बस दुकान घुसकर ठोक देती है.
![Video: महिला ने मौत को दिया चकमा...दुकान में घुसी बेकाबू बस का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल Uncontrolled bus entered the shop due to which a woman narrowly escaped being hit by it Video: महिला ने मौत को दिया चकमा...दुकान में घुसी बेकाबू बस का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/a7c0edb80445c5aaa9d0d3af130a0d2f1718527186631855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर कई सारे हादसों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन हादसों को देखकर कई बार लोगों की रूह कांप जाती है. कभी सड़क हादसा तो कभी ट्रेन हादसा तो कभी हवाई जहाज का गिर जाना. इन हादसों का शिकार लोग तब होते हैं जब वो लापरवाही के साथ सड़कों पर निकलते हैं. लेकिन कैसा हो कि आप अपनी दुकान में हों और कोई गाड़ी आपको दुकान में आकर ही ठोक दै. जी हां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बस एक दुकान के अंदर बेकाबू होकर घुस जाती है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
बाल बाल बची महिला
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी दुकान में खड़ी है और उसे ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उसके साथ क्या होने वाला. अपनी मस्ती में काम कर रही महिला को अचानक बेकाबू बस दुकान घुसकर ठोक देती है. जैसे ही बस दुकान में घुसती है, दुकान का सारा सामान तहस नहस हो जाता है. तो वहीं महिला बस की चपेट में आने से बाल बाल बच जाती है. जैसे ही बस दुकान में घुसती है महिला घबरा कर नीचे गिर जाती है, फिर खुद को संभालकर दुकान से बाहर भाग जाती है. ये सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को karthigaichelvan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 27.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 9 लाख 68 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. एक और यूजर ने लिखा...मौत टलनी हो तो किसी भी बहाने से टल जाती है. एक और यूजर ने लिखा...इसलिए कहते हैं कि शराब बुरी चीज है.
यह भी पढ़ें: Video: रेस्तरां में पार्टी के लिए मंगाया खाना, पर मुंह तक नहीं पहुंचा निवाला, मौत ने बना लिया शिकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)