भोपाल में आया चड्ढी चोर! महिलाओं के अंडरवियर होते हैं निशाने पर, यूजर्स ने दिए बचने के टिप्स
आपने पैसा,सोना और अन्य कीमती चीजों की चोरी के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको अंडरवियर चोर के बारे में बताएंगे. जानिए ये शख्स कैसे महिलाओं के अंडरवियर चोरी करता है.
चोरी के बहुत सारे किस्से और कहानियां आपने सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी करतूत सुनकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां, दरअसल भोपाल में अंडरगारमेंट्स चुराने वाला चोर सक्रिय है. पुलिस भी इस चोर की तलाश में जुटी हुई है. इतना ही नहीं अडंरवियर चोरी होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी बड़े मजेदार कमेंट किए हैं.
क्या है मामला?
भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चोर घर का दरवाजा खोलता है और वहां रखे कपड़ों पर हाथ साफ कर देता है. वीडियो में दिख रहा है कि चोर एक-एक करके बाहर सूख रहे कपड़ों को देखता है. इसके बाद कपड़ों को उठाकर अपनी जेब और स्वेटर में डाल लेता है. बता दें कि स्कूटी पर आया ये चोर हेलमेट पहने हुए है. कपड़े चुराने के बाद वो मौके से फरार हो जाता है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आती है. वीडियो में दिखता है कि चोरी करने वाला शख्स सिर्फ महिलाओं के अंडरवियर की चोरी करता है.
महिलाएं अलर्ट
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही महिलाएं अलर्ट हैं. इस घटना के बाद से ही महिलाएं अब अपने घरों के बाहर सूखने के लिए रखे कपड़ों को सुरक्षित स्थानों पर रखने लगी हैं. वहीं कॉलोनी के लोग अब इस चोर से बचने के लिए जागरूक हो गए हैं. वहीं पुलिस भी उस चोर की तलाश कर रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने पूछा ‘ये कैसा चोर’
एक यूजर ने चोर को लेकर बोला कि ‘क्या ही चोर बनेगा रे तू’. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा अरे कुछ और चोरी कर लेते. इसके अलावा एक अन्य चोर ने कहा कि ऐसे चोरों के कारण देश की अर्थव्यवस्था हिलती है. इतना ही नहीं एक चोर ने तो ये भी कहा कि अब ‘अंडरवियर भी तिजोरी में रखना पड़ेगा’?. इसके अलावा एक यूजर ने चोर को अवार्ड देने तक की मांग की है.
ये भी पढ़ें:लड़की नहीं पट रही तो न लें टेंशन, अकेलेपन का इलाज करने आई AI गर्लफ्रेंड, यूजर्स ने ऐसे ली मौज